Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Manisha ने शेयर किए पुराने दोस्तों के साथ बिताए खूबसूरत पल

Manisha ने शेयर किए पुराने दोस्तों के साथ बिताए खूबसूरत पल

मुंबई। हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने पुराने दोस्तों के साथ बिताए गए खूबसूरत पल शेयर किए। मनीषा ने वीडियो को साझा करते हुए दिल छूने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पुराने दोस्त और रिश्तों के बारे में खुलकर बताया। मनीषा ने कैप्शन में लिखा, अपने सबसे पुराने और प्यारे दोस्तों के साथ पुरानी यादों की सैर पर हूं! हमने इतने सालों में एक-दूसरे के साथ बहुत सारी खुशियां, आंसू और रोमांच शेयर किए। मुंबई की दुनिया में अपना रास्ता खोजने के संघर्ष से लेकर इस शानदार शहर में कई ना भूलने वाली यादों को बनाने तक, हमने साथ में एक लंबा सफर तय किया और अब, हम साथ मिलकर अवॉर्ड इवेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं।अभिनेत्री ने आगे कहा, जीवन का सर्कल पूरा हो गया और मैं इन प्यारे दोस्तों के लिए आभारी हूं, जो पहले दिन से ही मेरा सहारा रहे हैं। मनीषा के इस पोस्ट ने उनके फॉलोवर्स और फैन्स का दिल छू लिया।

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी जिंदगी के खास लम्हों को साझा करती हैं। हाल ही में मनीषा कोइराला ने गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी शिरकत की थी। इस फेस्टिवल के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और सिनेमा के भविष्य के बारे में भी खुलकर चर्चा की। अभिनेत्री ने बताया कि एक्ट्रेस रह चुकी हैं जैसे शब्दों का जिक्र करना उनके लिए काफी दर्दनाक और आहत करने वाला होता है। मनीषा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने करियर की शुरुआत हाल ही में ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के साथ की। इस सीरीज में उन्होंने एक वेश्यालय की मालकिन ‘मल्लिका जान’ का किरदार निभाया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!