Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Malaika ने ज़िंदगी की कुछ खास झलकियां की सांझा

Malaika ने ज़िंदगी की कुछ खास झलकियां की सांझा

मुंबई। हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपनी ज़िंदगी की कुछ खास झलकियां साझा कीं, जो उनके प्रशंसकों के दिलों को छू गईं। इंस्टाग्राम पर मलाइका ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन चीज़ों का ज़िक्र किया जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी बहन अमृता अरोड़ा, मां जॉयस पॉलीकार्प और पालतू डॉगी कैस्पर के साथ नजर आईं। फैमिली के साथ बिताए इन खूबसूरत पलों में मलाइका की भावनात्मक जुड़ाव और सादगी भरी ज़िंदगी की झलक देखने को मिली। तस्वीरों में उनके फैशन सेंस के साथ-साथ उनकी पसंदीदा टोपी, हलवा-पूरी और काले चने की प्लेट, एक खूबसूरत गुलाब का गुलदस्ता और मार्विन गे के क्लासिक गाने गॉट टू गिव इट अप के प्रति उनका प्यार भी नजर आया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ये मेरी कुछ पसंदीदा चीजें हैं। इस भावुक पोस्ट ने फैंस के साथ उनका एक आत्मीय रिश्ता जोड़ा और उनकी पर्सनल लाइफ की झलक को दिलचस्प बना दिया।

इससे पहले मलाइका ने एक प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर बात की थी। उन्होंने एक योग वर्कआउट वीडियो शेयर किया था जिसमें वह चटाई पर विभिन्न योग आसनों में नजर आईं। उन्होंने लिखा, आज की थकान, कल के लिए मजबूत प्रेरणा – एब्स और कोर वर्कआउट। उनका यह फिटनेस डेडिकेशन फैंस को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की प्रेरणा देता है। मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया सीजन 2’ में रेमो डिसूजा के साथ जज की भूमिका निभा रही हैं। शो के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा, जब मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया गया, तो मैं काफी उत्साहित थी। यह मेरे लिए एक नया अनुभव है और मैं इससे बहुत कुछ सीख रही हूं। अलग-अलग डांस स्टाइल्स से मैं खुद को भी एक प्रतियोगी की तरह महसूस कर रही हूं। इस मंच का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!