Major Train Accident in Mexico: ओक्साका में पटरी से उतरी यात्री ट्रेन, 13 की मौत और 100 घायल
ओक्साका। दक्षिण मेक्सिको के ओक्साका राज्य में एक भीषण रेल दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी को जोड़ने वाले नवनिर्मित रेल मार्ग पर एक यात्री ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई, जिससे एक बड़ी त्रासदी हो गई। इस दुखद हादसे में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 100 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा आधी रात के बाद उस समय हुआ जब ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार के साथ दौड़ रही थी। अचानक हुए पटरी विचलन (डिरेलमेंट) के कारण ट्रेन की बोगियां अनियंत्रित होकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं और पलट गईं। घने अंधेरे के बीच मची चीख-पुकार सुनकर स्थानीय प्रशासन और मेक्सिकन नौसेना के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय ट्रेन में चालक दल के 9 सदस्य ड्यूटी पर तैनात थे।
रेस्क्यू टीम ने अब तक 13 शव बरामद कर लिए हैं और सभी 100 घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कइयों की हालत नाजुक बनी हुई है। मेक्सिको की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने नौसेना सचिव को व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव चिकित्सा एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। यह दुर्घटना इसलिए भी चिंता का विषय है क्योंकि यह हादसा उस महत्वाकांक्षी रेलवे प्रोजेक्ट पर हुआ है, जिसका उद्घाटन वर्ष 2023 में आर्थिक कायाकल्प के उद्देश्य से किया गया था। इस हादसे ने अब इस नए रेल नेटवर्क की सुरक्षा और तकनीकी मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!