Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
माफिया का राज पूरे प्रदेष में फैला है, भाजपा युवाओं को अंधकार में धकेल रही है और किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है: Sachin Pilot

माफिया का राज पूरे प्रदेष में फैला है, भाजपा युवाओं को अंधकार में धकेल रही है और किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है: Sachin Pilot

रामनिवास ने विजयपुर की जनता के साथ विष्वासघात किया, यहां की जनता उसका बदला जरूर लेगी: जीतू पटवारी
मुकेष मल्होत्रा को जिताकर लोकतंत्र को बचायेगें यहां के मतदाता: विवेक तन्खा

भोपाल/ प्रदेश के विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा सहित अन्य कांग्रेस नेता आज विजयपुर के प्रत्याषी मुकेष मल्होत्रा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे जहां आमसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने कहा कि इतनी संख्या में आयी जनता के जोष और उत्साह से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि आगामी 13 तारीख को मतदान है, मतदान क्यों हो रहा है, किस कारण हो रहा है, क्या जरूरत पड़ी मतदान की आप अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल में जो भाजपा की सरकार बैठी है इस उपचुनाव से वो तो बदलेगी नहीं, लेकिन भाजपा ने जो एक साल से किसानों से वादाखिलाफी करके मुकर गई है, युवाओं को अंधकार में धकेल रही है, माफिया का राज पूरे प्रदेष में फैल गया है, उन लोगों की आंख खोलने के लिए यह चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में तराजू बराबर रखना चाहिए, यह वोट का अधिकार आपके पास है, 13 तारीख को जब मतदान होगा हम सब आपसे निवेदन करने आये हैं। मुकेष मल्होत्रा आपके भरोसे पर चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल जी ने, खरगे जी ने सभी नेताओं ने मिलकर मुकेष मल्होत्रा को यहां से उम्मीदवार बनाया है और आपसे निवेदन करने आया हूं कि पंजे का बटन दबाये और मुकेष जी को जितायें और वे चार साल तक आपकी सेवा करेंगे, आपको आष्वासन देता हूं।


श्री पायलट ने कहा कि केंद्र और प्रदेष में भाजपा की सरकार है, सत्ता में लोग होते हैं तो ताकत का घमंड इतना हो जाता है कि वे समझते है कि जनता हमारी जेब में हैं। लेकिन जनता समझदार है, हमारे कास्तकार, दलित, पिछड़े, नौजवान, माताएं, बहनें अपने अधिकार को जानती हैं, इनकी आंख खोलने के लिए इनको आईना दिखाने के लिए। भाजपा की सरकार दिल्ली में जरूर बनी है, लेकिन पिछले दिनों में उनको जबाव देना पड़ा। भाजपा 300 पार-400 पार, 500 पार की बात करती थी लेकिन जनता ने 240 पर लटका दिया, बाल-बाल बच गये। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने तो उन्होंने जनता के बीच संविधान के साथ एक विष्वास पैदा करने की कोषिष की, कि संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ नहीं होगा। हमारे पिछड़े, दलित आदिवासियों के लिए जो आरक्षण संविधान में लिखा था उसको कोई छू नहीं सकता और धन्य हैं इस देष की जनता। जो लोग भगवान राम के नाम पर वोट मांगते हैं, गौमाता के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें खाद, बिजली, पानी, षिक्षा, चिकित्सा, सड़क इन सबसे कोई लेना-देना नहीं हैं इन्होंने कहा था कि किसान की आमदनी दोगुनी करेेंगे, नौकरी देंगे, किसे नौकरी मिली ? इनकी आंखें खोलने के लिए लोकतंत्र में मजबूती दिखाने के लिए बटन दबाना पड़ता है, जीत वोट की गिनती और कांग्रेस का बटन दबाने से होगी। मुकेष जी को जिताने के लिए एक आहूती डालेगें तो यहां लोकतंत्र मजबूत होगा। हमारा राजस्थान और मध्यप्रदेष का रोटी-बेटी का रिष्ता है, आप लोग यहां जिताओं चार साल बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाकर देंगे।


प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने रामनिवास रावत को 20 साल तक सहयोग किया टिकिट दिया और उन्होंने आप लोगों के साथ विष्वास घात किया, आप लोग इसका बदला लोगो? एक विधायक से भाजपा की सेहत पर असर नहीं आयेगा, पर भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जो दिन रात यहां मेहनत करके पार्टी का काम करते थे और चुनाव लड़ते थे रामनिवास जी के खिलाफ चुनाव लड़ते थे ऐसे लोग कांग्रेस के तो गुनाहगार है ही पर भाजपा के साथ भी वह अन्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के जीतने से प्रदेष में भाजपा ने जो वादे किये वह पूरे होंगे, एक ही चुनाव से आप लोकतंत्र को मजबूत करोंगे, और वोट की ताकत को बढ़ायेंगे। आज सचिन पायलट देष में गुर्जर समाज में आप लोगों की शान हैं वे आपसे आग्रह करने आये हैं भाजपा को हराना है और कांग्रेस के हाथ के पंजे को मजबूत करना और मुकेष मल्होत्रा को विजयी बनाना है।


राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा केवल झूठ परोसती है। प्रदेष में कानून का राज होता है, बुलडोजर का राज नहीं लेकिन भाजपा पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग करती है और हमारे लोगों को धमकाने, डराने का काम भाजपा कर रही है। प्रचंड बहुमत को मुकेष मल्होत्रा को जितायें और लोकतंत्र को बचाने में अपनी महती भूमिका को निभाये। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अषोक सिंह, विधायक दिनेष गर्जुर, बैजनाथ कुषवाह, सतीष सिकरवार, सत्यपाल सिंह सिकरवार, ऋषि अग्रवाल, यादवेन्द्र सिंह, सुनील शर्मा, वीरेन्द्र रघुवंषी, डग्गी राजा, सुखेन्द्र सिंह बना, सी.पी. शर्मा, अतुल चौहान, रामकिंकर गुर्जर, राम पाण्डेय सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!