Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी नहीं मान रही मप्र की भाजपा सरकार: Jitu Patwari

सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी नहीं मान रही मप्र की भाजपा सरकार: Jitu Patwari

 

भोपाल/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि निर्दोषों के घरों पर बुलडोजर न चलाने के सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद भाजपा द्वारा नीमच में एक गरीब बुजुर्ग महिला का आशियाना उजाड़ना सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। श्री पटवारी ने कहा कि हाल ही में भाजपा सरकार का एक बुजुर्ग महिला के साथ किये गये अमानवीय कृत्य का मामला भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताता है। एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली में जाकर पत्रकारों से कहते हैं कि वे बुलडोजर कल्चर के खिलाफ हैं। दूसरी ओर गरीबों के घर पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बुजुर्ग महिला को पट्टा दिया था, लेकिन उस महिला के पट्टे पर बनी झुग्गी को भाजपा के लोगों द्वारा ही बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया गया, इससे स्पष्ट है कि भाजपा गरीब, बेसहारा वर्ग की कितनी हितैषी है? सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सरकार को चेताया था कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के घर, मकान, दुकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा। श्री पटवारी ने कहा कि नीमच नगर पालिका द्वारा आज अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई कार्रवाई के तहत लायंस डेन के पास एक 70 वर्षीय बुजुर्ग गरीब, लाचार, विधवा, महिला के झोपड़े को नेस्तनाबूद कर दिया गया, भाजपा का यह कृत्य बेहद अमानवीय गरीब, बेसहारों के साथ क्रूर और मानवता को तार-तार करने वाला कृत्य है।


श्री पटवारी ने कहा कि आश्चर्य इस बात का है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बरकत बाई पति युसूफ नामक महिला को झुग्गी पट्टा जारी किया गया था। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित पट्टे को भाजपा की ही सरकार में भाजपा की नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा भाजपा की नीतियों को पूरी तरह नकारते करते हुए झोपड़ी पर बुलडोजर चला दिया। गरीब महिला का वह आशियाना उजाड़ कर उसे बेघर कर दिया गया जिसमें वह महिला पिछले 30 वर्षों से यहां अपना गरीबी में जीवन यापन कर रही थी। इतना ही नहीं यह अमानवीय कृत्य बिना नोटिस दिये जब किया गया जब वह महिला अपना इलाज कराने घर से बाहर गई हुई थी। बुजुर्ग गरीब अनपढ़ महिला को बिना सूचना दिये इस तरह की कार्यवाही से सरकार का कायराना कदम है। श्री पटवारी ने कहा कि जैसे ही यह खबर प्रभावित महिला बरकत बाई के परिजन और समाज के प्रतिनिधियों को पता चली तो वे मौके पर पहुंचे और नगरपालिका की कार्रवाई की जमकर आलोचना की। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि स्वयं भाजपा के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे कार्यवाही को देखते हुये उनका कहना है कि सरकार को यदि पट्टे हटाने ही है तो फिर आवंटित ही क्यों किए? श्री पटवारी ने कहा कि गरीबों, बेसहारों को परेशान और बेघर करने की यह रणनीति सरकार के संरक्षण पर भूमाफियाओं पनाह देने की साजिश के तहत किया जा रहा है। महिला को पुनः यथा स्थान पर बसाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। श्री पटवारी ने कहा कि इस तरह के कृत्य सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना हैं इससे प्रतीत होता है कि भाजपा सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है। भाजपा सरकार यदि अपनी ही सरकार में मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान द्वारा आवंटित पट्टों को निरस्त करने उनके आशियाने को उजाड़ने की कवायत चला रहे हैं तो इससे समझा जा सकता है कि भाजपा के अंदरखाने में क्या खिचड़ी पक रही होगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!