Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से सांसद Vivek Shejwalkar ने की भेंट

रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से सांसद Vivek Shejwalkar ने की भेंट

जौरासी-आंतरी रेलवे क्रॉसिंग 409 पर आर.यू.बी. की जगह आर.ओ.बी. बनाने का किया आग्रह

ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में चल रही रेल संबंधी परियोजनाओं के संबंध में भी की चर्चा

 

ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने जौरासी एवं आंतरी के बीच रेलवे क्रॉसिंग 409 पर स्‍वीकृत आर.यू.बी. की जगह आर.ओ.बी. बनाने को लेकर केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव से भेंट की। शेजवलकर ने रेल मंत्री से ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में चल रही रेल संबंधी परियोजनाओं के संबंध में भी चर्चा की। रेल मंत्री वैष्‍णव ने श्री शेजवलकर को ग्वालियर क्षेत्र की रेल परियोजनाओं में पूर्ण सहयोग के लिये आश्‍वस्‍त किया है।

शेजवलकर ने रेल मंत्री को सौंपे पत्र में उल्‍लेख किया है कि ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग 409 पर आर.यू.बी. स्‍वीकृत हुआ है। यह रेलवे क्रॉसिंग जौरासी एवं आंतरी के बीच में है और हाईवे से बहुत नजदीक है । साथ ही मुख्‍य मार्ग होने से बडी संख्‍या में वाहनों का आवागमन होता है। आंतरी नगर परिषद होने के साथ ही बढता हुआ शहर है जिसके कारण ग्रामीणों का आंतरी आना-जाना बना रहता है। क्रॉसिंग के दूसरी तरफ भी बसावट बढती जा रही है। आर.यू.बी. बनने से जल भराव भी होगा, जिससे बारिश के दिनों में आवागमन अवरूद्ध होना स्‍वाभाविक है। इन सभी कारणों के चलते यहां के रहवासियों ने उक्‍त रेलवे क्रॉसिंग 409 पर आर.यू.बी. की जगह आर.ओ.बी. बनवाने का आग्रह किया है। जनहित को दृष्टिगत रखते हुये कार्य रूकवाकर परीक्षण करवाने का आग्रह उन्होंने किया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!