Dark Mode
  • Tuesday, 15 October 2024
Life And Stardom एक दिन खत्म हो जाएगा, बिग बी के पोस्ट से फैंस परेशान

Life And Stardom एक दिन खत्म हो जाएगा, बिग बी के पोस्ट से फैंस परेशान

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी समय से अपने फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में कुछ ऐसा लिखा है, जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई। सदी के महानायक मेगास्टार अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल हो चुके हैं और उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं। आज भी बिगी बी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। फिल्मों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी समय बिताना पसंद करते हैं और अपने फैंस के साथ अपने दिल की बात रखते रहते हैं। अमिताभ ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर लिखा कि जिंदगी छोटी है और ध्यान भटक जाता है। उन्होंने कहा कि जब उनके फैंस उनके लिए जयकार करते हैं, तब उन्हें होप मिलती है, लेकिन वे जानते हैं कि ये होप एक दिन खत्म हो जाएगी।

अमिताभ ने अपने फैंस का उनके प्यार के लिए धन्यवाद भी किया, चाहे वे उनकी पहचान के कारण हो या फिर किसी और वजह से। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि उनकी लाइफ और स्टारडम का एक दिन अंत हो जाएगा। अमिताभ की लिखी बात का सीधा मतलब ये है कि समय के साथ सब बदल जाता है और उनकी पहचान और सफलता कभी भी खत्म हो सकती है। उन्होने लिखा, कल रात के ब्लॉग में आखिरी सोच रिफ्लेक्शन पर थी... ये शेर सब कुछ बयां कर देता है। जब मैंने आईने में देखा तब हैरान रह गया, ये चेहरा जो अब देख रहा हूं, कुछ साल पहले बिल्कुल अलग था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!