सिर्फ 27 दिन ही फ्रांस के पीएम पद पर रहे Lecornu, विरोध के चलते दिया इस्तीफा
पेरिस। फ्रांस के पीएम ने इस्तीफा दे दिया है। सेबेशियन लेकॉर्नु ने अपनी नई कैबिनेट की नियुक्ति करने के कुछ ही घंटों बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसी साल 9 सितंबर को पीएम के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां संभाली थीं और एक महीना पूरा होने से पहले ही पद छोड़ दिया। ये फ्रांस की राजनीति को अस्थिर करने वाला कदम है और अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि उनकी जगह कौन लेगा? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेकॉर्नु ने ऐसा तब किया, जब उनके गठबंधन में शामिल लोगों ने सरकार गिराने की धमकी दी थी। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के करीबी माने जाने वाले लेकॉर्नु ने रविवार को ही अपने मंत्रियों की नियुक्ति की थी और सोमवार शाम को कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी। इसके बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पहले ही इस बात के आसार नजर आ रहे थे कि पीएम लेकोर्नु की नई अल्पमत सरकार का कार्यकाल छोटा हो सकता है। इसकी वजह संसद में जबर्दस्त विरोध था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल असेंबली में मैक्रों के वामपंथी विरोधी अविश्वास प्रस्ताव के जरिये लेकोर्नु को गिराने की कोशिश कर रहे थे, वहीं मरीन ले पेन की अति-दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी जल्द ही चुनाव कराने की मांग कर रही है। अब लेकॉर्नु के इस्तीफे के बाद क्या हालात बनेंगे, इस पर सबकी नजरें हैं। पिछले एक साल से फ्रांस लगातार राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। यहां कोई भी पार्टी या गठबंधन संसद में बहुमत हासिल नहीं कर पाया है। इस कारण पिछले कई प्रधानमंत्रियों को अल्पमत सरकार चलानी पड़ी है। पूर्व पीएम मिशेल बार्नियर और बेय्रू को अलग-अलग पार्टियों का समर्थन हासिल था, लेकिन बजट प्रस्ताव पर वोटिंग के समय उनका समर्थन वापस ले लिया गया। नतीजतन, दोनों को विश्वास मत हारने के बाद पद छोड़ना पड़ा। अब नई सरकार बनाने वाले पीएम सेबेस्टियन लेकोर्नू ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सिर्फ 27 दिन तक पद संभाला जिससे वे फ्रांस के इतिहास में सबसे कम समय तक पीएम रहने वाले नेता बन गए हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!