Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Kumar Sanu ने एक दिन में गाए थे 28 गाने, बनाया रिकार्ड

Kumar Sanu ने एक दिन में गाए थे 28 गाने, बनाया रिकार्ड

सिंगर ने सुनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे का किस्सा

मुंबई। बालीवुड में 90 के दशक से ही मशहूर सिंगर कुमार सानू के गानों का जादू लोगों पर छाया हुआ है। उनके नाम एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बालीवुड में सानू दा के नाम से मशहूर सिंगर हाल ही में बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के लेटेस्ट एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। उन्होंने मंच से उन 28 गानों का किस्सा सुनाया। सुपरस्टार सिंगर 3 के मेकर्स ने नमस्ते 90 नाम से स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया। इस दौरान सिंगर ने कहा, मुझे याद है कि 1993 में मैं 40 दिनों के यूएस टूर पर जा रहा था। उस समय, ज्यादातर म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चाहते थे कि मैं यूएस जाने से पहले अपनी सारी रिकॉर्डिंग पूरी कर लूं। इसलिए, मैंने एक दिन सबको अपने स्टूडियो में बुलाया और सुबह से रात तक सारे गाने रिकॉर्ड करवाए। मैंने एक दिन में सारे गाने रिकॉर्ड कर लिए।

उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि कुमार सानू सबसे तेज सिंगर हैं। मैं चीजों को जल्दी समझ लेता था, शायद यह मेरे लिए वरदान की तरह है, इसलिए मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाया। मुझे याद है कि मैंने सोचेंगे तुम्हें प्यार गाना महज 9 मिनट में गाया था और आंखों की गुस्ताखियां गाना 20-21 मिनट में। समझने और बताने की आपकी क्षमता ही मायने रखती है। मैं सच में भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे यह तोहफा दिया।स्पेशल एपिसोड में उत्तर प्रदेश की 14 साल की खुशी नागर और चंडीगढ़ की लाइसेल राय ने तेरे दर पर सनम और तेरी उम्मीद तेरा इंतजार गानों पर परफॉर्म किया। उनकी परफॉर्मेंस से खुश कुमार सानू ने तारीफ करते हुए कहा, खुशी और लाइसेल, आप दोनों ने बहुत अच्छा गाया। यह बेहद खूबसूरत था, और आपकी आवाज ने मेरे दिल को खुशी से भर दिया। खास तौर पर ए सनम लाइन ने... यह कमाल था, आप लोगों ने बिल्कुल सही सुर लगाया।आपके शब्द, लाइन्स और इमोशन्स शानदार थे। आपने मुझे वो समय याद दिला दिया, जब मैं यह गाना रिकॉर्ड कर रहा था। आपके कैप्टन सलमान और पवनदीप को बधाई, आप लोगों ने वाकई अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी है। भगवान आपका भला करे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!