Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
‘सारे जहां से अच्छा’ की रिलीज का इंतजार कर रही Kritika Kamra

‘सारे जहां से अच्छा’ की रिलीज का इंतजार कर रही Kritika Kamra

मुंबई। देशभक्ति और जासूसी जैसे गहरे विषयों पर आधारित सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ में अभिनेत्री कृतिका कामरा ने एक खास किरदार निभाया है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। अभिनेत्री इस सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह शो न सिर्फ उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ता है, बल्कि इसमें काम करके उन्हें आत्मविश्वास भी मिला है। कृतिका का कहना है कि इस सीरीज में केवल एक-दो नहीं, बल्कि कई मुख्य कलाकार हैं और हर किरदार का अपना महत्व है। उन्होंने साफ कहा कि किरदार की लंबाई उनके लिए मायने नहीं रखती, बल्कि वह यह देखती हैं कि उसका असर क्या है और उसकी कहानी में क्या भूमिका है। कृतिका ने बताया कि उनका रोल भले ही लंबा न हो, लेकिन उसका प्रभाव कहानी पर गहरा है और यही बात उन्हें संतोष देती है। अपने किरदार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस सीरीज को लेकर बेहद सकारात्मक हैं, क्योंकि इसमें देशभक्ति, बलिदान और जासूसी जैसे मजबूत तत्व शामिल हैं। यह कहानी 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसके हर पात्र के पीछे एक रहस्य है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक उनके किरदार को पसंद करेंगे और वह इस शो को लेकर गर्व महसूस करती हैं।

कृतिका का यह भी मानना है कि वह पहले भी कई ऐसी कहानियों में काम कर चुकी हैं, जहां महिला किरदार मजबूत रहे हैं, लेकिन इस बार उनका अनुभव कुछ अलग और खास है। वह चाहती हैं कि शो जल्दी से लोगों के सामने आए, क्योंकि इसकी कहानी ना सिर्फ मनोरंजक है बल्कि प्रेरणादायक भी है। एक कलाकार के रूप में वह ऐसे ही किरदारों की तलाश करती हैं, जिनका कोई मतलब हो और जो दर्शकों के दिलों को छू सकें। ‘सारे जहां से अच्छा’ में कृतिका कामरा के अलावा प्रतीक गांधी, रजत कपूर, सनी हिंदुजा, सुहैल नय्यर, तिलोत्तमा शोम और अनूप सोनी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज को गौरव शुक्ला ने तैयार किया है और यह बॉम्बे फेबल्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है। इसका निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!