संदीप रेड्डी वांगा को Kiran Rao ने दिया जवाब
मुंबई। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक इसको लेकर सिलेब्स के बीच जोरदार डिबेट जारी है। कभी कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है तो कभी कोई उसका विरोध। कुछ दिनों पहले आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने फिल्म के विरोध में बोला था, जिस पर संदीप ने उन्हें आमिर की फिल्मों की याद दिलाई। अब किरण का इस पर जवाब आया है।किरण का कहना है कि उन्होंने संदीप की फिल्म को लेकर कोई कमेंट नहीं किया क्योंकि उन्होंने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है। किरण ने यह भी बताया कि आमिर के गाने खंबे जैसी खड़ी है और कुछ फिल्मों के लिए एक्टर ने माफी भी मांगी है।
उन्होंने कहा, दरअसल, आमिर उन कुछ लोगों में से हैं, जिन्होंने खंबे जैसी खड़ी है गाने के लिए माफी मांगी। बहुत कम लोग होते हैं, जो अपने काम को चेक करते हैं और लगता है कुछ गलत किया है तो माफी भी मांगते हैं।वह आखिर में बोलीं, मैं आमिर खान या उनके काम के लिए जिम्मेदार नहीं हूं, तो अगर मिस्टर वांगा को कुछ कहना है तो डायरेक्टली आमिर खान से सवाल करें मैन टू मैन। संदीप ने कहा था, मैं किरण को कहना चाहूंगा कि जाओ और आमिर खान से पूछो खंबे जैसी खड़ी है गना क्या था? उसके बाद मेरे पास आना। अगर आपको दिल फिल्म याद है तो उसमें आमिर का किरदार लगभग रेप करने की कोशिश करता है और सामने वाले महिला किरदार को यह महसूस करवाता है कि उसने गलत किया है। इसके बाद दोनों को प्यार हो जाता है। वो सब क्या है?
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!