Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
खेसारी लाल पति बनकर सुरक्षा नहीं कर सकते?: Rani Chatterjee

खेसारी लाल पति बनकर सुरक्षा नहीं कर सकते?: Rani Chatterjee

मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को उनके हालिया बयान पर एक्ट्रेस रानी चटर्जी करारा जवाब दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने कहा था, “मैं अपनी पत्नी से घर में बहुत प्यार करता हूं, लेकिन जब बाहर जाता हूं तो एक भाई की तरह जाता हूं कि इस बहन की सुरक्षा करनी है।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मच गया और लोगों ने तरह-तरह के मीम्स बनाना शुरू कर दिया। रानी चटर्जी ने खेसारी के इसी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट करते हुए उन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “मतलब पति बनकर आप सुरक्षा नहीं कर सकते? क्या बकवास है! हे भगवान, ये सब क्या सुनना पड़ रहा है। खेसारी जी, मतलब कितनी बकवास! इन्हें कोई अच्छा सलाहकार दे दिया जाए जो इन्हें समझा सके कि इंटरव्यू में क्या बोलना चाहिए।” रानी ने आगे लिखा कि खेसारी हमेशा “विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं” और खुद को गलत समझे जाने का बहाना बनाते रहते हैं। खेसारी लाल यादव के इस बयान पर रानी से पहले पवन सिंह भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि “खेसारी लाल यादव की कोई गारंटी नहीं है, कब बीवी को बहन बना लें और कब बहन को बीवी।” इस टिप्पणी के बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चाओं का माहौल गर्म है। रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव एक समय में बेहद लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ी थे। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन बाद में उनके बीच मतभेद की खबरें सामने आईं और दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली। रानी ने पहले भी खेसारी और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के जिम वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “जिम हर कोई करता है, लेकिन ऐसा जिम आज तक नहीं देखा।”फिलहाल रानी चटर्जी अपने नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘यूपी वाली बिहार वाली’ की शूटिंग शुरू की है। फिल्म की शुरुआत से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना करते हुए एक वीडियो भी\] साझा किया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!