
'Kesari Veer: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ मंदिर को बचाने वाले योद्धाओं की कहानी
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर यह फिल्म 14वीं शताब्दी के उन वीर योद्धाओं की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने आक्रमणकारियों से सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। टीज़र में जबरदस्त एक्शन, भव्य सेट और ऐतिहासिक दृश्यों की झलक देखने को मिली है, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। सुनील शेट्टी इस फिल्म में योद्धा वेगड़ा की भूमिका निभा रहे हैं, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे सुनील शेट्टी इस किरदार में बेहद प्रभावशाली नजर आ रहे हैं। योद्धा के परिधान में वह पूरी तरह ढल गए हैं और उनकी दमदार संवाद अदायगी और एक्शन सीक्वेंस फिल्म की सबसे बड़ी खासियतों में से एक होगी। इससे पहले सुनील शेट्टी 2022 में आई फिल्म ‘घनी’ में नजर आए थे, लेकिन इस बार वह एक ऐतिहासिक किरदार निभाकर अपने प्रशंसकों को एक अलग अनुभव देने के लिए तैयार हैं।
फिल्म में विवेक ओबेरॉय ज़फर नामक खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। वह एक निर्दयी आक्रमणकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका मकसद सोमनाथ मंदिर को नष्ट करना है। विवेक ओबेरॉय इससे पहले कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं और इस बार भी वह अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। वहीं, सूरज पंचोली भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के टीज़र में भव्य युद्ध दृश्यों की झलक दिखाई गई है, जिसमें तलवारबाजी, घुड़सवारी और रणनीतिक लड़ाइयों को दिखाया गया है। एक ऐतिहासिक फिल्म के लिहाज से इसके सेट, वेशभूषा और सिनेमैटोग्राफी पर खास ध्यान दिया गया है। निर्देशक ने पूरी कोशिश की है कि फिल्म को वास्तविकता के करीब रखा जाए और दर्शकों को एक प्रामाणिक ऐतिहासिक अनुभव मिले। ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं की गई है, लेकिन टीज़र आने के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। दर्शक सुनील शेट्टी की इस दमदार वापसी को देखने के लिए उत्सुक हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!