Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा : Akshay Kumar

कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा : Akshay Kumar

-एक्टर ने की आर्टिकल 370 के ट्रेलर की प्रशंसा

मुंबई। हॉलीडे और बेबी समेत कई फिल्मों में देशभक्त और नायक की भूमिका निभाने वाले बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि कश्मीर देश का अभिन्न अंग है। स्पेशल 26 स्टार ने एक्स पर हिंदी में लिखा, कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। उरी के निर्देशक आदित्य धर की यामी गौतम धर अभिनीत आगामी फिल्म आर्टिकल 370 की बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने जमकर तारीफ की। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी। अक्षय ने आगे कहा कि आर्टिकल 370 का ट्रेलर जोश से भरा हुआ दिखता है। अभिनेता ने यामी को शुभकामनाएं भी दीं।

उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ऑल द बेस्ट, जय हिंद। विशेष रूप से सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त 2019 को संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को बरकरार रखा था। फिल्म के ट्रेलर में फैमिली मैन 2 की प्रियामणि भी हैं, जो इस बात की झलक पेश करती है कि कैसे अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया। ट्रेलर में यामी के किरदार को कश्मीर की स्थिति को दर्शाते हुए दिखाया गया है, जो क्षेत्र की घटनाओं से दुखी हैं। दर्शक जल्द ही एक्शन से भरपूर सीन देखने लगते हैं, जिसमें विस्फोट और हिंसा और अलगाववादी भड़काऊ भाषण शामिल हैं। प्रियामणि ने पीएमओ में एक अधिकारी की भूमिका निभाई है, ट्रेलर में दिखाया गया है कि यामी के किरदार को एनआईए द्वारा घाटी में संभावित खतरों से निपटने के लिए नियुक्त किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संसद के अधिनियम के बाद कोई परेशानी न हो।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!