Kartik Aryan लौटेंगे अपने शहर ग्वालियर, "चंदू चैंपियन" का ट्रेलर करेंगे लॉन्च
कार्तिक आर्यन लौटेंगे अपने शहर ग्वालियर, लॉन्च करेंगे साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की "चंदू चैंपियन" का दमदार ट्रेलर
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म "चंदू चैंपियन" में कार्तिक आर्यन को एक नए और अलग किरदार में देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। ऐसे में अब मेकर्स द्वारा फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर से पर्दा उठा दिया गया है और दर्शक चाहकर भी उससे अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। बता दें कि नेटीजेंस से लेकर इंडस्ट्री तक ने कार्तिक आर्यन के रेसलर अवतार को लेकर चर्चा बड़े पैमाने पर हो रही है। इन सब के बीच, मेकर्स साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने फिल्म के पोस्टर लॉच के साथ कैंपेन की भी शुरुआत कर दी है। फर्स्ट पोस्टर बिना किसी शक हाल के दिनों में सामने आया सबसे बड़ा और जबरदस्त पोस्टर है। फैंस और दर्शक पोस्टर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और अब सभी की निगाहें ट्रेलर पर टिकी हैं।
फिल्म 'चंदू चैंपियन' के आने वाले ट्रेलर को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। ट्रेलर लॉन्च को खास बनाने के लिए फिल्म मेकर्स ने एक अनोखी प्लानिंग बनाई है। जी हां! प्लान के मुताबिक सुपरस्टार कार्तिक आर्यन फिल्म के दमदार ट्रेलर से 18 मई 2024 को अपने होम टाउन ग्वालियर में पर्दा उठाने के लिए रवाना होने वाले हैं। कई सालों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और अपने शानदार प्रदर्शन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से ग्लोबल सफलता पाने के बाद, कार्तिक आर्यन ने एक बड़ा फैन बेस हासिल कर लिया है। इतने लंबे समय में यह पहली बार होगा, जब वह अपने होम टाउन ग्वालियर का दौरा करेंगे।
इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन का सफर किसी 'चैंपियन' से कम नहीं रहा है। उन्होंने हर तरह से खुद को साबित किया है। कार्तिक आर्यन असल जिंदगी में एक चैंपियन हैं और यह दौरा उनके, उनके फैंस और दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ा पल होगा। 'चंदू चैंपियन' की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की है। फर्स्ट पोस्टर में उनका लुक उनकी मेहनत की कहानी को बयां करता है।
वहीं, बात करें फिल्म चंदू चैंपियन में उनके द्वारा निभाए जाने वाले किरदार की तो, फिल्म में अपने रोल को लेकर कार्तिक आर्यन का डेडिक्टेयन उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में साफ नजर आता है। अपने किरदार को असल बनाने के लिए उन्होंने बिना रुके 14 महीने तक बॉक्सिंग ट्रेनिंग की है। बता दें कि कार्तिक पहली बार ऐसे रोल में कदम रख रहे हैं, और इस तरह से उन्होंने इसे परफेक्ट बनाने के लिए किसी तरह को कसर नहीं छोड़ी है।
मिडिलवेट कैटेगरी में इंटेंस ट्रेनिंग के साथ-साथ, कार्तिक ने अपनी डाइट पर भी ध्यान दिया है। पूरी तरह से शुगर को एलिमिनेट करते हुए, एक्टर ने एक बॉक्सर की फिजिक को पाने के लिए 20 किलोग्राम वजन कम किया। फिल्म की ऑथेंटिसिटी बढ़ाने के लिए, कार्तिक ने असल दुनिया के चैंपियंस के साथ रिंग शेयर कर प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया में खुद को डुबो दिया है।
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान दोनों द्वारा प्रोड्यूस 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर 18 मई 2024 को रिलीज होने वाला है, जबकि 14 जून, 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह कहना बनता है कि फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!