Dark Mode
  • Tuesday, 22 October 2024
Karthik Aryan की ‎फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को होगी रिलीज

Karthik Aryan की ‎फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को होगी रिलीज

मुंबई। कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को ‎रिलीज होने जा रही है। इस ‎फिल्म की शूटिंग यूके और महाराष्ट्र के वाई गांव में की गई है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म की शूटिंग लंदन एक्वेटिक्स सेंटर और रॉयल बोटेनिक गार्डन जैसे यूके की खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है। फिल्म में कोयना वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के पास महाराष्ट्र के वाई गांव के आसपास के लैंडस्केप को दर्शाया गया है, जो फिल्म की कहानी में सुंदर विजुअल्स बन पाए हैं। बता दें ‎कि हाल ही में कार्तिक आर्यन ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया, लेकिन, लोग एक्टर को देखने की बजाय उनके बराबर में जिम कर रही उनकी दादी को मजे से देख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वर्कआउट वीडियो में कार्तिक 50 किलो के डम्बल उठाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, उनकी दादी को उनके बगल में एक्सरसाइज करते हुए देखा जा रहा है। एक्टर कार्तिक ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, दादी ऑन फायर।

मुझ पर फोकस मत करो, बल्कि, मेरे पीछे के चैंपियन पर ध्यान दो, वो हमेशा जिम में वर्कआउट करती हैं और वास्तविक प्रेरणा हैं। बता दें ‎कि ‎फिल्म में चंदू चैंपियन के लिए, एक्टर ने एक प्लेयर के वास्तविक जीवन को प्रदर्शित करने के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया। इस ‎फिल्म में एक्टर भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभा रहे हैं। मुरलीकांत ने 1972 में जर्मनी के हीडलबर्ग में समर पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 50 मीटर फ़्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में 37.33 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया। वह भारतीय सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर में क्राफ्ट्समैन रैंक के जवान थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!