Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
युद्ध के इतिहास की स्वर्णिम रचना है कारगिल विजय- Deputy Commander Arindam Dhar

युद्ध के इतिहास की स्वर्णिम रचना है कारगिल विजय- Deputy Commander Arindam Dhar

ग्वालियर/कारगिल क्षेत्र के भू.भाग जहां गगन चूमती बर्फीली चोटियां, और उन चोटियों के आसपास गहरी गहरी खाईयाँ, ऑक्सीजन लेवल बहुत कम यानी सांस लेने में दिक्कत, उन चोटियों के ऊपर शत्रु गोला बारूद लेकर सुरक्षित बैठा है हमारी सेना को नुकसान पहुंचा रहा था टास्क बहुत ही मुश्किल था लेकिन मां भारती के इन योद्धाओं ने उन चोटियों पर पहुंचकर शत्रु के दांत खट्टे कर दुश्मन को मार गिराया और भारत के ललाट को ऊंचा कर दिया उस समय सारे विश्व की नजरे कारगिल युद्ध पर थी हमारे वीर जवानों ने कारगिल युद्ध में शत्रु पर विजय प्राप्त कर उनके इरादो को नेस्तनाबूद ही नही किया बल्कि युद्ध के इतिहास की स्वर्णिम रचना की अवसर था नगर निगम ग्वालियर एवं कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महाराज वाडा ग्वालियर पर आयोजित कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए डिप्टी कमांडर अरिंदम धार ने कहीं उन्होंने कहा कि सारा विश्व हमारी सेना के पराक्रम का लोहा मानता है इतिहास में जितने भी युद्ध लड़े गए उन लड़े गए युद्ध के इतिहास की स्वर्णिम रचना है कारगिल विजय। कारगिल विजय दिवस के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम आर्मी थ्री बिहार रेजीमेंट पाइप बैंड के द्वारा मार्च पास्ट निकल गया बड़ी संख्या में ग्वालियर के निवासियों ने एवं एनसीसी कैडेट के द्वारा तिरंगा लेकर भागीदारी की गई पाइप बैंड का नेतृत्व हवलदार पन्नालाल एवं एम भारत ने किया। तत्पश्चात कारगिल के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पण करने वालों में एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी जी मध्य प्रदेश बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव, डॉक्टर सुधीर सक्सेना अधीक्षक(jah), राजीव गुप्ता इंडियन नेवी, कर्नल नरेंद्र सिंह तोमर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, डॉ अनुभव गर्ग, भरतवज्जन आर (टीएम) स्वामी ऋषभ देवानंद गौशाला जयप्रकाश राजोरिया राकेश जादौन विहवल सेंगर नागेंद्र सिकरवार सीएस पी, सशस्त्र सैन्य सलामी डिप्टी कमांडर श्री अरिंदम धार ने देकर शहीदों को नमन किया सेल्यूट किया गार्ड सैन्य सलामी 6असम रेजीमेंट के सूबेदार मुटुम केनेडी ,लालम जी एवम बिगुलर बाबा यमडो बिगुलर टीम का नेतृत्व किया इस अवसर पर डिप्टी कमांडर एवम उपस्थित अतिथियों के द्वारा शहीद परिवारों का सम्मान जिसमें शहीद रामअवतार लोधी की वीरनारी रचना लोधी ,शहीद हव,सरमन सिंह सेंगर की पुत्रवधू सुमन देवी ,शहीद मनोज सिंह कुशवाह की वीरनारी गिरिषा देवी ,शहीद एम पी शर्मा की वीरनारी नीलम शर्मा को सम्मानित किया गया सुबह के कार्यक्रम का समापन अंशुमान सिंह के वंदे मातरम एकल गीत के गायन से किया गया मंच का संचालन विहवल सेंगर ने किया। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा,बबलू शर्मा,दिनेश शुकला, लक्ष्मण सेंगर कुलदीप परिहार कृष्णा सिंह एकात्मता शर्मा सुमन शर्मा मनोज हिंदू माहौर, नंदकिशोर माहौर, मनोज तिवारी,विनोद शर्मा,विनय जैन, आदि ने शहीदों को नमन किया

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!