Kareena को सारा की मां बनने में नहीं है कोई परेशानी
- ‘कॉफी विद करण’ शो में किया गया खुलासा
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को रिश्ते में अपनी बेटी लगने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान की ऑनस्क्रीन मां बनने में भी कोई परेशानी नहीं है। यह खुलासा किया है उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ शो में। करीना कपूर, आलिया भट्ट के साथ ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के चौथे एपिसोड में नजर आने वाली हैं। एपिसोड के प्रोमो में करीना और आलिया की बातें काफी दिलचस्प लग रही हैं। दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी खुलासे किए हैं। रेपिड फायर राउंड में करण जौहर ने पूछा कि क्या वह कभी फिल्मों में सारा अली खान की मां का किरदार करेंगी? इस पर करीना ने बहुत ही समझदारी के साथ जवाब दिया। करण ने सवाल किया था, “अगर तुम्हें कभी फिल्मों में सारा की मां का रोल निभाने के लिए किया जाए, तो क्या तुम करोगी? इस पर करीना ने कहा, “मैं एक एक्टर हूं और मैं किसी भी उम्र का किरदार कर सकती हूं।
तो क्यों नहीं।” इस पर करण पूछते हैं, “तो, तुम तैयार हो?” इस पर करीना कहती हैं कि वह एक्टिंग में कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। सारा अली खान, करीना कपूर की सौतेली बेटी हैं। वह सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं, सारा और इब्राहिम। करीना को भी अक्सर उनके साथ हैंगआउट करते हुए देखा जाता है। करीना, सैफ की पहली पत्नी के बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। करण ने करीना से साउथ के मशहूर एक्टर्स का नाम बताते हुए पूछा कि वह इनमें से किसके साथ काम करना चाहती हैं? “करण ने ऑप्शन में प्रभास, राम चरण, विजय देवरकोंडा और यश का नाम लिया। इस पर करीना ने कहा कि वह केजीएफ पसंद करने वाली लड़की हैं तो वह यश के साथ काम करना चाहेंगी। यह सुनकर करण हैरान रह गए क्योंकि करीना ने पहले दावा किया था कि वह कोई फिल्म नहीं देखती हैं और खुलासा किया था कि उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी नहीं देखी है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!