Dark Mode
  • Sunday, 08 September 2024
KSCA T20 League:  द्रविड़ के बेटे समित को मैसुरु वॉरियर्स ने 50 हजार में खरीदा

KSCA T20 League: द्रविड़ के बेटे समित को मैसुरु वॉरियर्स ने 50 हजार में खरीदा

बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ अब महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे। समित को अपने करियर का पहला अनुबंध मिला है। समित को गत सत्र की उपविजेता मैसुरु वॉरियर्स ने 50 हजार की राशि में अपने साथ जोड़ा है। समित बल्लेबाजी के साथ ही मध्यम तेज गेंदबाजी भी करते हैं। समित कूच बेहार ट्रॉफी जीतने वाली कर्नाटक की अंडर 19 टीम में भी शामिल थे। केएससीए टी20 लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई। इसमें 240 खिलाड़ियों को खरीदा गया जिसमें श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम और जे सुचित भी शामिल हैं।

मैसुरु वॉरियर्स की टीम के कप्तान करुण नायर हैं जबकि इसमें तेज गेंदबाजी प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल है। गौतम और सुचित में रहेंगे। वॉरियर्स ने करुण को इस बार भी बरकरार रखा है। वहीं वॉरियर्स ने कृष्णप्पा गौतम को 7.4 लाख और जे सुचित को 4.8 लाख रुपए में खरीदा है जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक लाख रुपए में शामिल किया गया है। इस नीलामी में सबसे अधिक रकम एलआर चेतन को मिली। उन्हें बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 8.2 लाख रुपए में ख़रीदा है। ब्लास्टर्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल के पास है। महराजा ट्रॉफी का का सत्र अगले माह 15 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!