Dark Mode
Jaya Prada ने किया महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना

Jaya Prada ने किया महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना

महाकुंभ नगर। उप्र के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में प्रमुख हस्तियों के डुबकी लगाकर पुण्यलाभ कमाने का सिलसिला जारी है। कल अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा नेअपने बेटे के साथ त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। महाकुंभ के इस पर्व पर पहुंचकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की। जया प्रदा ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। लाखों श्रद्धालु जिस भक्ति और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, वह दृश्य बहुत ही अद्वितीय है। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की। जया प्रदा ने कहा, सरकार ने जिस तरह से सभी भक्तों के लिए शानदार व्यवस्था की हैं, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। महाकुंभ 2025 के आयोजन में इस बार विशेष ध्यान सुरक्षा, सफाई, परिवहन और अन्य सुविधाओं पर दिया गया है। राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह कैंप, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा बलों की तैनाती और ट्रैफिक प्रबंधन के इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

महाकुंभ के आयोजन के दौरान देशभर के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस भव्य आयोजन में फिल्मी सितारों और राजनीति से जुड़े लोगों की भी बड़ी संख्या शामिल है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता और अभिनेता संजय मिश्रा भी महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इन कलाकारों ने इस महाकुंभ के आयोजन की प्रशंसा करते हुए यहां के माहौल को अविस्मरणीय बताया था। महाकुंभ 2025 की शुरुआत को अब 26 दिन हो चुके हैं, और अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में अमृत स्नान पर्वों के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन जारी है और इसमें लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!