Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
ओलंपिक में अपने को साबित करना चाहते हैं Jarmanpreet

ओलंपिक में अपने को साबित करना चाहते हैं Jarmanpreet

डोपिंग आरोपों के कारण दो साल टीम से रहे थे बाहर

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम में शामिल जरमनप्रीत सिंह इसी माह शुरु हो रहे पेरिस ओलंपिक को लेकर उत्साहित हैं। जरमनप्रीत ने कहा है कि वह इसमें बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करना चाहते हैं। जरमनप्रीत के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बेहद कठिन हालातों में वापसी की है। उनपर साल 2016 में डोपिंग का आरोप लगा था जिससे उन्हें दो साल तक खेल से दूर रहना पड़ा था। इसके बाद भी अपनी मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर वह वापसी करने में सफल रहे। जरमनप्रीत ने कहा कि डोपिंग के आरोपों के कारण उनके दो साल बेहद मुश्किल रहे।

2018 में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण करने वाले जरमनप्रीत ने कहा, ‘खिलाड़ी आम तौर पर इस तरह के झटके से उबर नहीं पाते हैं। दो साल तक मैचों से बाहर बैठने से आप प्रतियोगित में काफी पीछे हो जाते हैं। इसके बाद भी हालांकि मुझे अपनी वापसी की उम्मीदें थी पर ये सब हमारे बेहतरीन घरेलू ढांचे के कारण हुआ। इसी कारण मैं चयनकर्ताओं को अपनी क्षमता दिखा पाया। जरमनप्रीत ने भारत के लिए अब तक 98 मैच खेले हैं और ओलंपिक में वह 100 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के क्लब में अपनी जगह बना लेंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!