Japanese PM इशिबा ने की ट्रंप से मुलाकात, स्टील, रक्षा समेत कई क्षेत्रों में साथ करेंगे काम
वॉशिंगटन। अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने स्टील, रक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत की। जापानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जापान एक शानदार देश है और दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर का निवेश उत्साह बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि दोनों देशों और अन्य देशों के बीच पोषित गठबंधन भविष्य में भी फलते-फूलते रहेंगे। अमेरिका और जापान के बीच सैन्य सहयोग सबसे करीबी सुरक्षा साझेदारियों में से एक है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, दुनिया में कहीं भी सबसे करीबी साझेदारियों में से एक जापान और अमेरिका का द्विपक्षीय सहयोग है। दोनों देशों के सैन्य अधिकारी साझा हितों की रक्षा के लिए हर दिन एक साथ काम करते हैं। जापान 2027 तक अपने रक्षा खर्च को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है...आज की हमारी बातचीत जापान-अमेरिका की साझा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, जापान अमेरिकी सैन्य निर्यात और उपकरणों के शीर्ष खरीदारों में से एक है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि निप्पॉन स्टील अब योजना के अनुसार यूएस स्टील को नहीं खरीदेगी, बल्कि जापानी कंपनी अमेरिकी व्यवसाय में निवेश करेगी।
ट्रंप ने कहा कि निप्पॉन स्टील यूएस स्टील के लिए कुछ रोमांचक करने जा रही है, वे खरीद के बजाय निवेश पर विचार करेंगे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि इस निवेश का क्या विवरण होगा। ट्रंप ने बताया कि वह अगले सप्ताह निप्पॉन स्टील के प्रमुख से मिलेंगे और मध्यस्थता करने के लिए शामिल होंगे। हालांकि, निप्पॉन स्टील की बोली ने विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडन ने इस विलय को रोकने का वादा किया था। इशिबा ने निवेश को पारस्परिक रूप से लाभकारी बताया और कहा कि जापानी तकनीक यूएस स्टील मिलों को प्रदान की जाएगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!