Dark Mode
इटली के ग्लोबल फेस्टिवल में  Jacqueline Fernandez को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

इटली के ग्लोबल फेस्टिवल में Jacqueline Fernandez को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को हाल ही में इटली के रिमिनी शहर में आयोजित इटैलियन ग्लोबल सीरीज फेस्टिवल 2025 में विशेष सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान सिनेमा जगत में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए दिया गया। इस समारोह में दुनिया भर के कलाकारों को उनके बेहतरीन काम के लिए सराहा गया, और जैकलीन भी इस प्रतिष्ठित सूची का हिस्सा बनीं। यह फेस्टिवल उन एक्टर्स को समर्पित है जिन्होंने टीवी और फिल्मों के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। जैकलीन ने इस उपलब्धि की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं और एक भावुक कैप्शन के साथ अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि सिनेमा उनके लिए केवल कहानी कहने का माध्यम नहीं, बल्कि यह एक ऐसा जरिया है, जो समय, भाषा और सीमाओं से परे लोगों को जोड़ने की ताकत रखता है। उन्होंने कहा कि इस ग्लोबल कला और सांस्कृतिक संवाद में योगदान के लिए सम्मानित होना उनके लिए बेहद खास अनुभव है। साथ ही उन्होंने इस सम्मान को शब्दों से परे बताया और आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद भी किया।

जैकलीन ने यह भी कहा कि रिमिनी में हुए इस फेस्टिवल में दुनिया के अन्य बेहतरीन कलाकारों के साथ सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने फैंस और समर्थकों से सिनेमा के इस वैश्विक जश्न का हिस्सा बनने की अपील करते हुए आगे भी ऐसे ही अवसरों का उत्सव मनाने की इच्छा जताई। जैकलीन के काम की बात करें, तो जैकलीन हाल ही में चर्चित कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आईं, जिसमें कई बड़े सितारे शामिल थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ जैकलीन की मौजूदगी ने फिल्म को और खास बना दिया। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई है। जैकलीन की यह फिल्म और अंतरराष्ट्रीय पहचान, दोनों ही उनके करियर की एक नई ऊंचाई को दर्शाते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!