एकसाथ दो फिल्मों का रिलीज होना अवास्तविक: Abhishek Banerjee
मुंबई । बालीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी की दो फिल्में स्त्री 2 और वेदा एक ही दिन यानी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। एक्टर ने कहा, एक ही दिन दो फिल्मों का रिलीज होना अवास्तविक लगता है। यह बॉक्स ऑफिस पर खुद से क्लैश जैसा है! एक्टर ने कहा कि वह यह नहीं चुन सकते कि कौन सी फिल्म उनके दिल के ज्यादा करीब है। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं चुन सकता कि कौन सी फिल्म मेरे दिल के ज्यादा करीब है, क्योंकि यह अपने पसंदीदा बच्चे को चुनने या यह तय करने जैसा है कि आप मम्मी या पापा में से ज्यादा किससे प्यार करते हैं। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि यह मेरे फैंस के लिए एक ही दिन में मेरे दो अलग-अलग पहलुओं को देखने का एक शानदार अवसर है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 एक हॉरर कॉमेडी है, जबकि जॉन अब्राहम स्टारर वेदा एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है। अभिषेक के बारे में बात करें तो उनका जन्म 5 मई 1985 को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में हुआ, लेकिन पढ़ाई दिल्ली से हुई। उन्होंने दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय, एंड्रयूज गंज से स्कूलिंग की। स्कूल के दिनों में वह डीडी के शो भी करते थे।
इसके अलावा दिल्ली में थिएटर भी करते थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती से की। एक्टर के अलावा, वह कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने नॉक आउट, द डर्टी पिक्चर, नो वन किल्ड जेसिका, बजाते रहो, डियर डैड्र दो लफ्जों की कहानी, रॉक ऑन 2, उमरिका, गब्बर इज बैक, कलंक, ओके जानू, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, सीक्रेट सुपरस्टार और मिकी वायरस में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया। उन्होंने फिल्लौरी, अज्जी, स्त्री, अर्जुन पटियाला, ड्रीम गर्ल, बाला, मेड इन चाइना, अपूर्वा और भेड़िया जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की। उन्होंने मिर्जापुर, पाताल लोक, राणा नायडू, काली, टाइपराइटर, आखिरी सच जैसी सीरीज में भी काम किया। अब उनकी फिल्म वेदा और स्त्री 2, जो 2018 की फिल्म स्त्री का सीक्वल है, रिलीज होने वाली है। बता दें कि अभिषेक ने कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!