
किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी करना ठीक नहीं: AR Rahman
मुंबई। पिछले साल म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया था। उन्होंने पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया था। इस ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें फैल गई थीं। रहमान का नाम बासिस्ट मोहिनी डे से भी जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। करीब पांच महीने की चुप्पी के बाद रहमान ने अब इस विषय पर खुलकर बात की है और अपने तलाक को लेकर फैल रही अफवाहों को भी संबोधित किया है। एक बातचीत में रहमान ने कहा कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते आलोचना और चर्चाएं एक सामान्य बात हैं। उन्होंने कहा, “इस दुनिया में सबसे अमीर इंसान से लेकर भगवान तक के बारे में कुछ न कुछ कहा जाता है, तो मैं क्या चीज हूं? जब तक हम एक-दूसरे के लिए टॉक्सिक नहीं बनते, तब तक आलोचक भी हमारे अपने होते हैं।”
रहमान ने यह भी कहा कि उन्हें किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी करना ठीक नहीं लगता और वह चाहते हैं कि लोग भी ऐसा न करें। उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते वह मानते हैं कि किसी के मां, बहन या पत्नी के बारे में कुछ भी कहना गलत है। अगर कोई कुछ बुरा कह भी देता है तो वह उसे माफ करने की सोचते हैं। अपने तलाक की घोषणा के वक्त रहमान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “हमने तीस साल पूरे करने की उम्मीद की थी, लेकिन लगता है कि हर चीज का एक अनदेखा अंत होता है। यहां तक कि भगवान का सिंहासन भी टूटे दिलों के बोझ से कांप सकता है। फिर भी इस टूटन में हम अर्थ खोजते हैं, भले ही टुकड़े फिर से अपनी जगह न पा सकें।” उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने तलाक को लेकर गहरी भावनाएं भी जाहिर की थीं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!