Dark Mode
Israeli Army ने गाजा पर फिर बरसाए बम, सौ से अधिक की मौत

Israeli Army ने गाजा पर फिर बरसाए बम, सौ से अधिक की मौत

गाजा। इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर कई हमले किए। पहले एक व्यवस्त बाजार और जल वितरण केंद्र पर हमला किया गया जिसमें 95 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक जल संग्रहण केंद्र पर इजरायली मिसाइल हमला हुआ , जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए। मेडिकल सूत्रों के अनुसार, मृतकों में सात बच्चे थे जो पीने का पानी लेने के लिए कतार में खड़े थे। कम से कम 17 अन्य घायल भी हुए हैं। इजरायली सेना ने गाजा सिटी बाजार पर हमले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कहा कि नुसेरात पर उसका हमला एक फिलिस्तीनी लड़ाके को निशाना बनाकर किया गया था। तकनीकी खराबी के कारण उसका टारगेट शिविर की तरफ बदल गया था। मिडिल ईस्ट का एक और देश संघर्ष का क्षेत्र बना हुआ है।

दरअसल, दक्षिणी सीरिया के ड्रूज़ शहर स्वेदा में बेडौइन जनजातियों और स्थानीय लड़ाकों के बीच लड़ाई में कई लोग मारे गए हैं। रविवार की झड़पें इस क्षेत्र में घातक हिंसा का पहला मामला है, क्योंकि अप्रैल और मई में ड्रूज़ समुदाय के सदस्यों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई में दर्जनों लोग मारे गए थे। दूसरी ओर ईरान के राष्ट्रपति सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक कर रहे थे, तभी इजरायल ने हमला कर दिया। इस हमले में राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन बाल-बाल बच गए। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हत्या का प्रयास सरकार की तीनों शाखाओं के प्रमुखों को निशाना बनाकर किया गया था, ताकि सरकार को उखाड़ फेंका जा सके।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!