अरब देशों के साथ मिलकर गाजा में प्रशासन चला सकता है Israel
संयुक्त राष्ट्र में इस्राइली राजनयिक गिलाड एरदान ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों पर पदों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
वाशिंगटन। हमास के खात्मे और ऑपरेशन पूरा होने के बाद इस्राइल अरब देशों के साथ मिलकर गाजा के भविष्य पर बात करेगा। संयुक्त राष्ट्र में इस्राइली राजनयिक गिलाड एरदान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाजा में मिलकर अरब देशों से इस संबंध में अभी इस्राइल ने बात शुरू नहीं की है लेकिन जल्द ही अरब देशों के साथ मिलकर गाजा में प्रशासन चलाना संभव होगा। गिलाड ने कहा मुझे विश्वास है कि कई अरब देश ये जानते हैं कि हमास जितना हमारा दुश्मन है, उतना ही वह कई नरमपंथी मुस्लिम देशों का भी दुश्मन है। गिलाड ने ये भी कहा कि इस्राइल गाजा में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय बलों की तैनाती को स्वीकार नहीं करेगा। गिलाड ने इस्राइल हमास युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बयान की तीखी आलोचना करते हुए गाजा के मौजूदा संकट का ठीकरा संयुक्त राष्ट्र पर फोड़ा। गिलाड ने कहा कि हमास द्वारा गाजा पट्टी को युद्ध की मशीन में बदलने में संयुक्त राष्ट्र की बड़ी भूमिका है।
गिलाड ने कहा कि मौजूदा युद्ध को जीतने के बाद इस्राइल, संयुक्त राष्ट्र के साथ अपने संबंधों पर गंभीरता से विचार करेगा। गिलाड ने आरोप लगाया कि संयुक्त राष्ट्र के कुछ अधिकारियों ने अपने पदों का गलत दुरुपयोग किया । संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों की नाक के नीचे 16 साल तक हमास अपनी गतिविधियां चलाता रहा। अंतरराष्ट्रीय दबाव को लेकर गिलाड ने साफ किया कि जब तक इस्राइल हमास का खात्मा नहीं कर देता तब तक नहीं रुकेगा। गिलाड ने हमास के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका राष्ट्रपति के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!