Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
भारत के Sumit आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे

भारत के Sumit आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे

  • बुबलिक से होगा सामना

मेलबर्न। भारत के सुमित नागल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गये हैं। सुमित ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकान को दो घंटे तक चले मैच में 6-4, 6-4 से हराकर एकल मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी। मोलकान ने दूसरे सेट के दसवें गेम में 30-40 पर डबलफाल्ट किया। नागल ने मैच के बाद कहा कि ग्रैंडस्लैम के लिए क्वालीफाई करना हमेशा ही एक सुखद अहसास होता है। मैच के बाद मैं काफी भावुक हो गया था। मुझे अपने को शांत करने की जरूरत थी, मैं करीब डेढ़ घंटे के लिए लॉकर रूम में बैठा रहा। उन्होंने कहा कि मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और आज मैं जो खिलाड़ी हूं, उसके लिए मुझे अपने पर और टीम पर गर्व है। नागल का सामना अब पहले दौर में विश्व के 31वें नंबर के खिलाड़ी कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक से होगा।

इस समय सुमित विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर कायम हैं। वह साल 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेलेंगे। उन्हें साल 2021 में पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्डास बेरांकिस ने हराया था। गौरतलब है कि नागल 2019 और 2020 में भी अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में भी पहुंचे थे। उन्होंने 2019 अमेरिकी ओपन में रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीता था हालांकि वह मुकाबला हार गए थे। इसके बाद अगले साल वह दूसरे दौर तक पहुंचे थे जिसमें उन्हें डोमिनिक थिएम ने हराया जिन्होंने बाद में खिताब जीता।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!