Indian Team अब टी20 विश्वकप क्रिकेट में बुधवार को अमेरिका से खेलेगी
डलास । अब बुधवार को भारत और अमेरिका के बीच टी20 विश्वकप क्रिकेट में मुकाबला होगा। इसमें भारतीय टीम अपनी जीत की लय बनाये रखने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनो ही मुकाबले जीते हैं। इसमें उसने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है। इससे भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर मेजबान अमेरिकी टीम के हौंसले भी बढ़े हुए हैं। उसने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर दिख दिय है कि उसमें भी काफी क्षमताएं हैं। पाक पर जीत से उत्साहित अमेरिकी क्रिकेट टीम के कप्तान मोनांक पटेल का लक्ष्य अब 12 जून को टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर लगी हैं। मोनांक के अनुसार उनकी टीम इस मैच में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। अमेरिकी टीम ने पाक के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए अपनी क्षमताएं दिखायी हैं।
पटेल ने कहा, ‘जीत से में खुश हूं। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में पहली बार खेलना और उन्हें हराना अविश्वसनीय है। अब हमारा धयान भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन पर होगा। उन्होंने कहा, ‘हम जज्बातों के बहाव में बहना नहीं चाहते। हम इस जीत का जश्न मनाकर अगले दिन नए सिरे से वापसी करेंगे। पटेल ने कहा, ‘पाकिस्तान को हराकर हमारे लिए कई दरवाजे खुलेंगे। विश्व कप की मेजबानी ही बहुत बड़ी उपलब्धि है और यहां एक टीम के रूप से ऐसे प्रदर्शन से अमेरिका में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो जीत के बावजूद अभी वह सुपर आठ चरण के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं कि लोग हमारी जीत को महज तुक्का मान रहे हैं। हमें पता है कि हमने मेहनत की है और हमारी क्या क्षमता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!