Dark Mode
  • Saturday, 15 March 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम आसानी से पाकिस्तान को हरा देगी :  Harbhajan

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम आसानी से पाकिस्तान को हरा देगी : Harbhajan

नई दिल्ली। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि 23 फारवरी को पाकिस्तान से होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लीग मैच में भारतीय टीम आसानी से जीतेगी। हरभजन ने कहा कि हाल के समय में जिस प्रकार का प्रदर्शन दोनो टीमों का रहा है उसको देखते हुए इसमें भारतीय टीम हावी रहेगी। हरभजन ने कहा है कि इस मुकाबले को जरुरत से ज्यादा हाइप दी जा रही है। हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में पाक को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार हार का सामना करना पड़ा था। पाक को पहले लीग चरण और उसके बाद फाइनल में हार मिली थी। जिसमें पहले लीग चरण और फिर फाइनल में उसे हार मिली थी। पाकिस्तान की एकमात्र जीत इस सप्ताह की शुरुआत में कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली थी। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 और फिर एकदिवसीय सीरीज में जीत हासिल की थी जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। हरभजन ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को बहुत ज़्यादा बातें हो रही हैं पर इसमें कुछ भी विशेष नहीं है। भारतीय टीम बेहतद मजबूत है और कहीं भी जीत सकती है जबकि पाक को हाल ही में अपनी धरती पर भी न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। अगर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आंकड़े देखें तो आपको सही स्थिति दिखेगी। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पाक टीम अभी संघर्ष कर रही है। उसके प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम रन नहीं बना पा रहे हैं, ऐसे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में उतर रही टीम की राह बेहद कठिन है। हरभजन ने कहा, मुझे लगता है कि आंकड़े उन मैचों से बनते हैं जो पहले खेले जा चुके हैं और कोई भी भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकता पर एक भविष्यवाणी के तौर पर मुझे लगता है कि दोनों टीमों में बहुत अंतर है।

भारतीय टीम परिपक्व दिख रही है जबकि पाकिस्तान के पास अनुभव की कमी है। इस बार उसके गेंदबाज भी फार्म में नहीं हैं। हरभजन ने कहा, उनके मुख्य बल्लेबाज बाबर का भारत के खिलाफ औसत 31 रन रहा है, जबकि रिजवान का भारत के खिलाफ औसत 25 रहा है। उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमान का औसत 46 रन है और उसकी में मैच का रुख बदलने की क्षमता है। उन्होंने आगे कहा कि टीम में शामिल ऑलराउंड फहीम अशरफ और सऊद शकील का भारत के खिलाफ प्रदर्शन सामान्य रहा है। वहीं हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ फार्म हासिल कर लिया है। विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और केएल राहुल भी अच्छा खेल रहे है। टीम को रोहित और विराट को इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है। टीम े गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अब तक अच्छा रहा है। हरभजन के अनुसार पाक टीम को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ सकता है। ये हार वैसी ही हो सकती है जैसी उसे त्रिकोणीय सीरीज में मिली थी। उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में फिर से पाकिस्तान को हराएगा क्योंकि वे समझ गये हैं पाकिस्तान से कैसे खेलना है। इसी प्रकार मुझे लगता है कि भारतीय टीम भी पाक पर आसान जीत दर्ज करेगी क्योंकि वह हर मामले में पाक से कहीं आगे है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!