Dark Mode
  • Saturday, 23 November 2024
भारतीय पुरुष Hockey कप्तान हरमनप्रीत प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब से नवाजे गए

भारतीय पुरुष Hockey कप्तान हरमनप्रीत प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब से नवाजे गए

श्रीजेश को सबसे श्रेष्ठ गोलकीपर का अवॉर्ड मिला, ओमान में हुए सम्मानित

मस्कट। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को 2024 के प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब और पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश को गोलकीपर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह सम्मान ओमान में 49वें एफआईएच स्टेच्युटरी कांग्रेस में एक समारोह में दिया गया। विजेताओं की घोषणा पैनल, राष्ट्रीय टीमों के कप्तानों और कोचों, प्रशंसकों और मीडिया द्वारा मिले वोटों के आधार पर किया गया। पेरिस 2024 ओलंपिक में हरमनप्रीत सिंह ने अपना फॉर्म दिखाते हुए 10 गोल किए थे, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मैच में निर्णायक गोल शामिल थे। भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक पदक हासिल किया था। इससे पहले भी 2020-21 और 2021-22 में यह खिताब जीतने वाले हरमनप्रीत के लिए इस बार की जीत कप्तान के रूप भारतीय टीम को पदक दिलाने के कारण खास थी। हरमनप्रीत ने एफआईएच और टीम के सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए इस अवॉर्ड को अपने परिवार, खासकर अपनी पत्नी और बेटी को समर्पित किया है।

पेरिस 2024 में अपने करियर का अंतिम मैच खेलते हुए गोलकीपर श्रीजेश ने भारतीय टीम के लिए दूसरी बार ओलंपिक पदक जीता। यह तीसरी बार है जब उन्हें एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हासिल किया है। श्रीजेश ने विशेष रूप से क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की थी। इस अवसर पर श्रीजेश ने अपने करियर में मिले समर्थन के लिए हॉकी इंडिया और अपने टीम साथियों का आभार माना है। भारत के इन खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए से देश का गौरव बढ़ाया है और हॉकी में भारत की वैश्विक पहचान को और मजबूत किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!