Dark Mode
भारतीय गेंदबाजी का उभरता सितारा है Pranav Raghavendra

भारतीय गेंदबाजी का उभरता सितारा है Pranav Raghavendra

बेंगलुरु। भारतीय अंडर 19 टीम में शामिल 17 साल के उभरते हुए तेज गेंदबाज प्रणव राघवेंद्र आजकल जमकर अभ्यास में लगे हैं। प्रणय ने हाल ही में अभ्यास सत्र में 147.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में उन्हें भविष्य का सितारा बताया जा रहा है। प्रणव ने 6 साल की उम्र में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ के मार्गदर्शन में शुरुआत की थी। 139 किमी प्रति घंटे की उनकी रफ्तार देखकर मैकग्राथ भी प्रभावित हुए थे।

प्रणव का सपना कई अन्य तेज गेंदबाजों की तरह पाकिस्तान के शोएब अख्तर का 161.3 किमी प्रति घंटे का रिकॉर्ड तोड़ना है। प्रणव ने तमिलनाडु के लिए 2024 में असम और रेलवेज के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रणव भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है। इस गेंदबाज को बल्लेबाजों को बाउंसर व सटीक लाइन व लेंथ से परेशान करना अच्छा लगता है। वह तेजी के लिए स्पीड गन नहीं अपनी फिटनेस पर ध्यान देता हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!