Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Canada में हत्याएं न हों इसके लिए भारत पर निशाना साधा था-कनाडा पीएम ट्रूडो

Canada में हत्याएं न हों इसके लिए भारत पर निशाना साधा था-कनाडा पीएम ट्रूडो

टोरंटो। बीते तीन माह पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए ट्रूडो से सबूत मांगे थे। सबूत देने में नाकाम रहे ट्रूडो ने अब एक नया दांव चला है। उन्होंने कहा कनाडा में और लोगों की हत्याएं न हों इसके लिए भारत पर आरोप लगा दिया था। पीएम ट्रूडो ने कहा है कि खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता की हत्या में भारत सरकार के संबंध के बारे में सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने का मकसद उन्हें ऐसी कार्रवाई को दोबारा करने से रोकना था। बता दें कि ट्रूडो ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल हैं। इस आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आ गयी थी। ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को निज्जर की हत्या कर दी गयी थी। भारत ने निज्जर को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था।


ट्रूडो के आरोप को बकवास और राजनीति से प्रेरित करार दिया था। एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने 18 सितंबर को इस बाबत घोषणा करने का निर्णय लिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि यह सूचना मीडिया के जरिये आखिरकार सामने आ ही जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस दिन हाउस ऑफ कॉमन्स में उन्होंने जो संदेश दिया था, उसका मकसद कनाडा को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिरोध के स्तर को बढ़ाना था। ट्रूडो ने दावा किया कि कई सप्ताह तक शांत कूटनीति के बाद उनका सार्वजनिक बयान सामने आया था और इस कूटनीति में शीर्ष स्तर पर भारत के साथ इन आरोपों को उठाया गया था। उन्होंने कहा कि हमें पता था कि यह कठिन संवाद होगा लेकिन हमें यह भी मालूम था कि जी20 के साथ विश्व मंच पर अपने नेतृत्व का प्रदर्शन करना भारत के लिए एक अहम पल है। और हमने महसूस किया कि हम उसे साथ मिलकर काम करने के मौके के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत सारे कनाडाई इस बात से चिंतिंत थे कि उनपर खतरा मंडरा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!