Dark Mode
India and Maldive द्विपक्षीय तरीके से अपने मुद्दों को सुलझा लेंगे, उम्मीद है कि यह जल्द ही होगाः श्रीलंकाई राष्ट्रपति

India and Maldive द्विपक्षीय तरीके से अपने मुद्दों को सुलझा लेंगे, उम्मीद है कि यह जल्द ही होगाः श्रीलंकाई राष्ट्रपति


ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हिंद महासागर सम्मेलन से इतर द हिंदू से बातचीत में रानिल विक्रमसिंघे ने यह बात कही। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मालदीव ने माले बंदरगाह पर एक चीनी 'अनुसंधान' जहाज को ठहरने की अनुमति दी है, लेकिन किसी भी चीनी सैनिक को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। विक्रमसिंघे ने कहा, न तो दिल्ली और न ही माले ने उनके बीच मध्यस्थता के लिए श्रीलंका से संपर्क किया है लेकिन एक मित्र और पड़ोसी के रूप में हम चाहते हैं कि वे जल्द ही अपने मुद्दों को सुलझा लें।

उन्होंने आसियान के नेतृत्व वाले क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RCEP) समझौते में शामिल होने के श्रीलंका के फैसले की भी पुष्टि की। इससे पहले शुक्रवार को श्रीलंकाई राष्ट्रपति और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक-दूसरे से मुलाकात की थी और भारत-श्रीलंका आर्थिक व संचार पहल पर चर्चा की थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!