Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
Imran के बेटे का दावा कहा- 845 दिन हो गए हैं पिता से संपर्क नहीं हुआ, जिंदा होने का सबूत दें

Imran के बेटे का दावा कहा- 845 दिन हो गए हैं पिता से संपर्क नहीं हुआ, जिंदा होने का सबूत दें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर सनसनी फैला दी। आमतौर पर राजनीति से दूर रहने वाले कासिम ने सरकार पर अपने पिता को पूरी तरह गायब कर देने और परिवार को यह जानने तक से रोकने का गंभीर आरोप लगाया कि वह जीवित भी हैं या नहीं। उन्होंने लिखा, मेरे पिता इमरान खान को पिछले 845 दिनों से कैद में रखा गया है। पिछले छह हफ्तों से उन्हें फांसी की सजा पाने वाले कैदियों वाली अंधेरी कोठरी में पूर्ण एकांतवास (सॉलिटरी कन्फाइनमेंट) में डाला गया है। एक महीने से ज्यादा समय से परिवार की मुलाकात पर अघोषित बैन है। अदालत के साफ आदेशों के बावजूद मेरी बहनों को हर बार जेल गेट से लौटा दिया जाता है। कासिम ने आगे लिखा, आज की तारीख में मेरे पिता के पास न फोन कॉल की सुविधा है, न किसी से मुलाकात, और न ही यह प्रमाण कि वह जीवित हैं। मैं और मेरा भाई सुलेमान पिछले एक महीने से अधिक समय से उनसे कोई संपर्क नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस पूर्ण सूचना ब्लैकआउट को जानबूझकर किया गया कदम बताया जिसका मकसद इमरान खान की असल स्थिति को दुनिया और परिवार से छिपाना है। कासिम ने पाकिस्तानी सरकार और “उसके हैंडलर्स” को कड़ी चेतावनी दी कि इमरान खान की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास के हर परिणाम के लिए वे कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह जवाबदेह होंगे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स वॉच सहित सभी वैश्विक मानवाधिकार संगठनों और लोकतांत्रिक देशों से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की।

उन्होंने लिखा, जीवित होने का प्रमाण (प्रूफ ऑफ लाइफ) मांगिए, अदालत के आदेश लागू कराइए, इस क्रूर अलगाव को तुरंत खत्म कीजिए और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता को सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से कैद करने की सजा दी जा रही है – उनकी रिहाई सुनिश्चित कीजिए। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कासिम के बयान को तुरंत आगे बढ़ाया और परिवार को फौरन मुलाकात की अनुमति देने की मांग की। दूसरी तरफ सरकार और अडियाला जेल प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। जेल अधिकारियों का दावा है कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें पूरा मेडिकल ध्यान दिया जा रहा है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तो यहां तक कहा कि “इमरान साहब को ज्यादातर कैदियों से कहीं बेहतर सुविधाएं मिली हुई हैं – फाइव-स्टार होटल जैसा खाना, टीवी, व्यायाम के उपकरण और मखमली गद्दा भी। बावजूद इसके, बुधवार को इमरान खान की तीनों बहनें और दर्जनों पीटीआई कार्यकर्ता अडियाला जेल के बाहर धरने पर बैठ गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। अंततः जेल अधिकारियों ने अलीमा खान को आश्वासन दिया कि मुलाकात की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिसके बाद धरना खत्म हुआ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!