Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
जेल से Imran का संदेश.......1971 की तरह टूटने की कगार पर पहुंच रहा पाकिस्तान

जेल से Imran का संदेश.......1971 की तरह टूटने की कगार पर पहुंच रहा पाकिस्तान

इस्लामाबाद। क्या पाकिस्तान फिर से 1971 की तरह टूटने की कगार पर पहुंच चुका है, जब पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश बन गया था? यह सवाल उठाना इस कारण भी लाजमी हैं क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व पीएम और वर्तमान में नेता विपक्ष इमरान खान ने कुछ ऐसा ही दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के जो मौजूदा हालात हैं, उस स्थिति में देश फिर से ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि 1971 का ढाका संकट इसतरह ही आया था। इमरान ने कहा कि आज पाकिस्तान के जो हालात हैं, उसमें कभी भी आर्थिक बर्बादी हो सकती है। उन्होंने देश की शाहबाज सरकार और संस्थानों को चेतावनी देकर कहा कि किसी देश की स्थिरता के लिए जरूरी है, अर्थव्यवस्था मजबूत हो।


अदियाला जेल में इमरान से मुलाकात के बाद पीटीआई के नेताओं ने उनका संदेश मीडिया से बातचीत में जारी किया। उन्होंने कहा कि इमरान पाकिस्तान और उसके लोगों के लिए चिंतित हैं। इमरान ने मुलाकात के दौरान कहा कि आज देश गहरे संकट में है और इसके चलते 1971 की ढाका ट्रेजेडी जैसी स्थिति बन सकती है। पीटीआई के नेता सलमान अकरम राजा, शोएब शाहीन और इंतजार पंजुठा ने इमरान का संदेश पढ़कर कहा, आप जब जनता को अधिकार नहीं देते हैं, तब अर्थव्यवस्था ग्रोथ नहीं करती। 1970 में सेना प्रमुख याहया खान चाहते थे कि किसी को सत्ता न मिले। लेकिन जब शेख मुजीबुर रहमान की पार्टी को बहुमत मिला, तब सेना ने धोखाधड़ी वाला उपचुनाव करा दिया।


उन्होंने कहा, इन उपचुनावों में 80 सीटों को अवामी लीग से छीन लिया गया क्योंकि याहया खान खुद राष्ट्रपति बनना चाहते थे। इमरान ने कहा कि मैं मानता हूं कि आज हम फिर उसी तरह के हालात में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तब लंदन प्लान था, जिसके तहत देश का बंटवारा हुआ। लेकिन अब फिर से आज की सरकार खुद ही लंदन प्लान तैयार कर रही है। इस बीच इमरान खान ने एक और संकेत दिया कि वह सेना से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देश के हितों के लिए यह जरूरी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!