
Personal Life को लेकर सुर्खियों में इमरान
मुंबई। बालीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान जनवरी में अपनी ममेरी बहन आयरा खान की शादी में गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ नजर आए थे। इमरान पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इमरान ने अवंतिका मलिक के साथ शादी की थी मगर अब ये कपल अलग हो चुका है। इमरान और अवंतिका के अलग होने की पहली खबर साल 2019 में आई थी। अब इमरान ने एक इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया कि अलग होने की खबरें सच थीं। इमरान ने कहा कि लेखा के साथ जो मेरे रिलेशनशिप की खबरें आ रही हैं वो सच हैं। मेरा फरवरी 2019 में तलाक हो गया था। लोग लेखा पर मेरा घर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं जिससे मुझे गुस्सा आता है। लेखा और मैं लॉकडाउन में करीब आए।
अवंतिका से अलग होने के डेढ़ साल बाद और लगभग एक साल बाद जब वह अपने पार्टनर से अलग हुई थी, पति से नहीं, जैसा कि हर जगह कहा जा रहा है। बता दें कि आमिर खान के भांजे इमरान खान लंबे समय से अभिनय की दुनिया से दूर हैं। बीते कुछ समय से इमरान फिर से फिल्मों में वापसी के लिए संघर्षरत हैं। वे पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर अपनी पुरानी फिल्मों को याद कर रहे हैं। साथ ही संकेत भी मिल रहे हैं कि वे जल्द ही किसी न किसी फिल्म में नजर आएंगे। फैंस भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!