Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
एक्ट्रेस Rozlyn Khan हुई धोखाधडी का शिकार

एक्ट्रेस Rozlyn Khan हुई धोखाधडी का शिकार

मुंबई। अभिनेत्री रोज़लिन खान आजकल आधार कार्ड धोखाधड़ी का शिकार होने के कारण बेहद परेशान हैं। एक्ट्रेस चौथे चरण के मेटास्टैटिक कैंसर को मात देने के बाद अपनी जिंदगी को दोबारा संभालने की कोशिश कर रही थीं, तभी यह नई मुसीबत उनके सामने आ खड़ी हुई। दरअसल, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके आधार कार्ड के विवरण का उपयोग करके उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मोबाइल फोन ईएमआई पर खरीदा, जिसके बाद से उन्हें लगातार बैंक रिकवरी एजेंटों के कॉल्स आ रहे हैं। रोज़लिन ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि यह स्थिति उनके लिए मानसिक रूप से बेहद थका देने वाली है। उन्होंने बताया कि वह मुंबई में रहती हैं, फिर भी एजेंट उन पर जोर देते हैं कि उनके आधार और ओटीपी का उपयोग करके लोन लिया गया है। रोज़लिन ने सवाल उठाते हुए कहा, मैं मुंबई में हूं तो मैं मुरादाबाद जाकर मोबाइल क्यों खरीदूंगी? उन्होंने इस पूरे अनुभव को सोशल मीडिया पर भी साझा किया और बातचीत के स्क्रीनशॉट पोस्ट करके अपनी परेशानी लोगों तक पहुंचाई।

स्थिति तब और विचित्र हो गई जब बैंक अधिकारियों ने दावा किया कि मोबाइल उनके पति ने खरीदा है। इस पर रोज़लिन ने व्यंग्य करते हुए कहा, हर कोई जानता है कि मेरी शादी नहीं हुई है। अब आधार कार्ड से न सिर्फ ईएमआई पर फोन खरीदा जा सकता है, बल्कि शादी और तलाक भी कराए जा सकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, आधार कार्ड मेरा है, फोन मुरादाबाद में है, लेकिन ईएमआई मुझे भरनी पड़ेगी। शायद यही है डिजिटल इंडिया। अभिनेत्री ने यह भी आशंका जताई कि उनके आधार विवरण का और किस तरह से दुरुपयोग किया गया होगा, इसका उन्हें अंदाजा नहीं है। उन्होंने यूआईडीएआई और बैंकों से डेटा सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए। रोज़लिन ने कहा, जिस आधार ने मेरी पहचान बर्बाद कर दी, उसी ने मुझे मुरादाबाद में पति भी दे दिया। अब डर है कि और क्या-क्या मेरे नाम पर किया गया होगा। उन्होंने बताया कि मुंबई लौटते ही वह इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की योजना बना रही हैं। रोज़लिन का यह मामला आधार डेटा सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!