Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
अमेरिका के द‎क्षिणी-पूर्वी ‎हिस्सों में ‎दिखा तूफान का असर, पारा हुआ शून्य ‎डिग्री

अमेरिका के द‎क्षिणी-पूर्वी ‎हिस्सों में ‎दिखा तूफान का असर, पारा हुआ शून्य ‎डिग्री

बफेलो। अमेरिका के अधिकतर हिस्से में कंपकंपाती ठंड पड़ रही है। इधर द‎क्षिणी-पूर्वी ‎हिस्सों में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है। यहां के कई स्थानों का तापमान जीरो हो गया है। यहां पर सोमवार को मैरीलैंड के कॉलेज पार्क में राष्ट्रीय मौसम सेवा में मौसम विज्ञानी जैक टेलर ने कहा कि करीब 15 करोड़ अमेरिकियों के लिए ठंडी हवा चलने की चेतावनी या खतरनाक ठंड संबंधी बुले‎टिन जारी किया गया है। इसके साथ ही आर्कटिक से आ रहे तूफान का असर अमेरिका के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में देखा जा सकता है। रविवार सुबह उत्तरी और उत्तरपूर्वी मोंटाना में पारा शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर शून्य से 40 सेल्सियस तक दर्ज किय गया। मौसम केन्द्र के टेलर ने बताया कि मोंटाना के साको में तापमान शून्य से 26 सेल्सियस नीचे चला गया। कंसास, मिसौरी, इलिनोइस और इंडियाना के कुछ हिस्सों में भी पारा शून्य से नीचे माइनस में बना हुआ है। यहां शनिवार को व्यापक पैमाने पर शुरू की गयी बिजली कटौती के बाद अमेरिका में करीब 1,14,000 घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल है। जिनमें से ज्यादातर घर तथा प्र‎ति‎ष्ठान ओरेगोन में हैं।

पोर्टलैंड जनरल इलेक्ट्रिक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है और मंगलवार को बर्फीले तूफान के कारण बिजली आपूर्ति में देरी हो सकती है। शिकागो समेत प्रमुख शहरों में मंगलवार को कक्षाएं नहीं लगाई गयी। तूफान के कारण पोर्टलैंड के आसपास सप्ताहांत में कम से कम चार लोगों की मौत होने की सूचना है। वहीं दो लोगों की मौत संदिग्ध हाइपोथर्मिया (अत्यधिक ठंड) के कारण होना बताया जा रहा है। मिलवॉकी इलाके में तीन बेघर लोगों की मौत की भी जांच की जा रही है, जो शायद ठंड के कारण हुई हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!