Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
CSK के खिलाफ मैच नहीं हो पाया तो आरसीबी होगी बाहर

CSK के खिलाफ मैच नहीं हो पाया तो आरसीबी होगी बाहर

नई दिल्ली। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 18 मई को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। इस मैच में अगर बारिश हुई तो आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। शुरुआत में लगातार छह मैच हारने के बाद आरसीबी की टीम ने बाकि मुकाबले जीतकर अपनी संभावनाएं बनायी हैं। ऐसे में अब टीम दुआ करेगी कि बारिश न हो। आरसीबी की टीम 13 मैच खेलने के बाद 12 अंक लेकर प्लेऑफ की हल्की सी उम्मीद कर रही है। अगर वह चेन्नई के खिलाफ अगर अपना अंतिम मैच जीत लेती है तो 14 अंकों पर पहुंचकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही नेट रन रेट ने अगर साथ दिया तो टीम अगले दौर में जगह भी बना लेगी पर अगर बारिश के कारण से मैच नहीं हो पाया तो वह बाहर हो जाएगी। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बारिश की आशंका है जो मेजबान आरसीबी को खेल बिगाड़ सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बैंगलोर में 14 से 19 मई के बीच भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि तूफान भी आने की आशंका है। ऐसे में अगर मौसम विभाग की चेतावनी सही निकली तो आरसीबी और सीएसके का मैच नहीं हो पाएगा। वहीं सीएसके की टीम के पास 13 मैच से 14 अंक हैं और वह बैंगलोर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद अगर 1 अंक बांटती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना रहेगी। वहीं आरसीबी की टीम 13 अंकों पर ही रहने के कारण बाहर होगी।

Tags

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!