इजरायलियों ने गाजा में कदम रखा तो उनको वहीं दफनाया जाएगा: ईरानी Commander
मेजर जनरल सलामी ने कहा, गाजा में जो हो रहा है, वह मानवता के खिलाफ अपराध है
तेहरान। ईरान की इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर्प (आईआरजीसी) के मुख्य कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल को बड़ी धमकी दी है। इजरायलियों ने गाजा में कदम रखा तो उनको वहीं दफनाया जाएगा। गाजा मूसा की वो लाठी है जो फिरौन को निगल जाएगी। ऐसे में इजरायल गाजा में जमीनी अभियान के बारे में ना सोचे। मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि गाजा में जो हो रहा है, वह मानवता के खिलाफ अपराध है। इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सलामी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासतौर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मामले को ज्यादा गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विश्व को गाजा की तरफ देखना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। ईरान की ओर से लगातार गाजा में चल रहे संघर्ष पर बयान आ रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि गाजा में चल रही लड़ाई को रोका नहीं गया तो ये फिलीस्तीन से बाहर भी फैलेगी। ईरानी विदेश मंत्री ने अमेरिका को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसकी ओर से ही इस जंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अमेरिका को भी ये समझ लेना चाहिए कि अगर फिलिस्तीन में इसी तरह हमले चलते रहे तो वह भी इससे बच नहीं पाएंगे। अमीर अब्दुल्लाहियन ने इससे पहले कहा था कि अमेरिका और इजरायल ने अगर गाजा में नरसंहार को तुरंत नहीं रोका तो पूरा रीजन नियंत्रण से बाहर हो जाएगा। जिसके परिणाम दूरगामी और बेहद खराब होंगे। वहीं ईरान की ओर से मुस्लिम देशों से भी ये अपील की जा रही है कि गाजा की मदद के लिए सबको एकजुट हो जाना चाहिए। बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में हमला करके 1400 लोगों को मार डाला था। इस हमले के बाद इजरायल की ओर से गाजा पर लगातार बमबारी की जा रही है। गाजा में इससे बड़ा संकट पैदा हो गया है। इस पर ईरान समेत कई देश लगातार चिंता जता रहे हैं और हमले रोकने की अपील कर रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!