IIM Sirmaur और एमलियोन बिजनेस स्कूल, फ्रांस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
सिरमौर। वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर ने फ्रांस के प्रसिद्ध एमलियोन बिजनेस स्कूल के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत दोनों संस्थानों ने छात्र और संकाय आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) और अन्य सहयोगी शैक्षणिक पहल को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू पर औपचारिक रूप से एमलियोन बिजनेस स्कूल की अध्यक्ष और डीन, डॉ. इसाबेल ह्यूल्ट और आईआईएम सिरमौर के निदेशक, प्रोफेसर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने हस्ताक्षर किए। प्रोफेसर अग्निहोत्री ने कहा, एमलियोन बिजनेस स्कूल और आईआईएम सिरमौर के बीच यह साझेदारी भारतीय शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेगी। दोनों संस्थान उच्च स्तरीय संयुक्त एमडीपी प्रदान करेंगे, परामर्श परियोजनाओं पर काम करेंगे, केस स्टडी विकसित करेंगे, और संकाय व छात्रों के लिए विनिमय कार्यक्रम शुरू करेंगे। एमलियोन बिजनेस स्कूल, 150 वर्षों से अधिक का समृद्ध इतिहास रखता है और अपने अभिनव पाठ्यक्रम और उद्यमशीलता पर विशेष ध्यान देने के लिए जाना जाता है। इसके चार परिसरों में लियोन, पेरिस, शंघाई और मुंबई शामिल हैं। 2015 में स्थापित आईआईएम सिरमौर ने कम समय में ही भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में अपनी पहचान बनाई है।
इस सहयोग का उद्देश्य प्रबंधन शिक्षा में वैश्विक मानकों को शामिल करना है। यह साझेदारी प्रभावशाली अनुसंधान, कौशल विकास और नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए नए अवसर प्रदान करेगी। प्रोफेसर अग्निहोत्री ने कहा कि इस सहयोग से एक ऐसा शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र निर्मित होगा जो अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और क्रॉस-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देगा। - शिक्षा क्षेत्र में नया अध्याय इस साझेदारी के साथ, भारतीय प्रबंधन शिक्षा को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिलेगी। आईआईएम सिरमौर और एमलियोन बिजनेस स्कूल का यह कदम छात्रों और शिक्षकों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा, जिससे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का प्रभावशाली एकीकरण होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!