ICC ने प्रतिबंध हटाने वाली ख्वाजा की अपील को ठुकराया
मेलबर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को करारा झटका दिया है। आईसीसी ने आर्मबैंड (काली पट्टी) पहनने के कारण ख्वाजा पर लगाये लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील ठुकरा दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार ख्वाजा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट के दौरान गाजा में हिंसा में फंसे फलस्तीनी लोगों के समर्थन में काली पट्टी बांधी थी जिसके कारण आईसीसी ने उन्हें तब फटकार भी लगाई थी क्योंकि उन्होंने इसके लिए आईसीसी से अनुमति नहीं ली थी। इसके बाद उन्होंने प्रतिबंध हटाने की अपील की थी जिसे आईसीसी ने मानने से इंकार कर दिया है। आईसीसी के नियमों के तहत क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान किसी तरह के राजनीतिक, धार्मिक या नस्लवादी संदेश को प्रदर्शित नहीं किया जा सकता। खिलाड़ी पूर्व खिलाड़ियों, परिजनों या किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के निधन पर पहले से अनुमति लेकर काली पट्टी बांध सकते हैं। आईसीसी के प्रवक्ता ने तब कहा था ,‘‘ ख्वाजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी से अनुमति लिए बिना पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बांह पर काली पट्टी बांधी थी। यह अन्य उल्लंघन श्रेणी में आता है और पहला अपराध होने पर उन्हें फटकार लगाई गई है.।’’
इस क्रिकेटर ने कहा कि आईसीसी ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन मुझसे पूछा था कि काली पट्टी क्यों बांधी है तब मैंने कहा था कि यह निजी शोक के कारण है। मैंने इसके अलावा कुछ नहीं कहा था। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आईसीसी और उसके नियमों का सम्मान करता हूं। मैं इस फैसले को चुनौती दूंगा। आर्मबैंड को लेकर फटकार का कोई मतलब नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि जब वह अभ्यास सत्र के लिए आये तो उनका कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं था। वह केवल मानवता के नाते फिलिस्तीनियों का मामला उठा रहे थे।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!