
IC 814: द कंधार हाईजैक सीरीज घिरी विवादों में
अपहरणकर्ताओं के नाम बदलने को लेकर हो रही आलोचना
मुंबई। क्राइम थ्रिलर ड्रामा टेलीविजन मिनी सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक विवादों में घिर गई है। सीरीज की कहानी और तथ्यों को छिपाने के आरोपों के कारण इसकी आलोचना हो रही है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण पर आधारित है। आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के छह आतंकवादियों - इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर ने भारत की जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादियों - अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई की मांग को लेकर फ्लाइट को हाईजैक किया था। हालांकि स्ट्रीमिंग सीरीज में कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के गुनाह छिपाने, क्रूर आतंकवादियों को मानवीय रूप देने और इसके भ्रामक कंटेंट के लिए इसे सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजरों ने आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने अपहरणकर्ताओं का धर्म जानबूझकर बदल दिया है। एक इंटरनेट यूजर ने एक्स पर लिखा, कंधार विमान अपहरणकर्ताओं के मूल नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर, सनी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर हैं।
अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज आईसी 814 में अपहरणकर्ताओं को भोला, शंकर के रूप में दिखाया गया है। सिनेमाई तौर पर इस तरह से वाइटवॉशिंग की जाती है। एक अन्य ने लिखा, आईसी 814 के अपहरणकर्ता घातक, क्रूर थे लेकिन नेटफ्लिक्स सीरीज में उन्हें मानवीय दिखाने की भी कोशिश करना सही नहीं है। तीसरे ने लिखा, मैंने भी इस पर गौर किया और बेहद हैरान हुआ। ऐसा करना अच्छी बात नहीं है। मुझे आश्चर्य है कि नेटफ्लिक्स की टीम इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है कि ऐसा होने दे। 173 ऑवर्स इन कैप्टिविटी: द हाइजैकिंग ऑफ आईसी814 नामक पुस्तक लिखने वाली पत्रकार-लेखक-गीतकार नीलेश मिसरा ने एक्स पर लिखा, शंकर, भोला, बर्गर, डॉक्टर और उस समय जेल में बंद मसूद अजहर का भाई चीफ। सभी अपहरणकर्ताओं ने झूठे नाम रखे थे। अपहरण के दौरान वे एक दूसरे को इन्हीं नामों से बुलाते थे और यात्रियों ने भी उन्हें इन्हीं नामों से पुकारा था। हालांकि, जनवरी 2000 की विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर, वे नाम थे जिनसे अपहरणकर्ता हमेशा एक-दूसरे को संबोधित करते थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!