मुझे नहीं लगता अब मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा: Aamir Khan
-एक्टर ने कहा-मैं फिर से अपनी फैमिली से जुड़ गया हूं
मुंबई। हाल ही में बालीवुड एक्टर आमिर खान अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में गए थे, जहां पर उनसे तीसरी शादी करने के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर आमिर ने साफ तौर पर कहा कि शादी एक कैनवास है जिसे 2 लोग मिलकर रंगते हैं और रही मेरी शादी की बात तो मैं अब 59 का हो गया हूं। मुझे नहीं लगता अब मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा। मुश्किल लग रहा है। मेरी जिंदगी में इस वक्त बहुत सारे रिश्ते हैं। मैं फिर से अपनी फैमिली से जुड़ गया हूं। मेरे बच्चे, भाई और बहने हैं। मैं उन लोगों के साथ खुश हूं जो मेरे करीब हैं। मैं एक बेहतर इंसान बनने की तरफ काम कर रहा हूं। ज्ञातव्य है कि आमिर की पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी। फिल्मों में आने से पहले ही उन्होंने रीना के साथ शादी कर ली थी। यह प्रेम विवाह था। शादी के बाद उनकी बतौर नायक पहली फिल्म कयामत से कयामत तक थी, जिसे उनके चचेरे भाई मंसूर खान ने निर्देशित किया था। आमिर-रीना की शादी 16 साल चली। उनके दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं। आयरा की हाल ही में शादी हुई है और जुनैद ने अपना फिल्म करियर अब शुरू किया है। आयरा की जनवरी में फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ शादी हुई है, जबकि जुनैद ने पिछले दिनों ‘महाराज’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आमिर ने रीना से अलग होने के बाद आमिर ने फिल्ममेकर किरण राव के साथ शादी की थी। उनका एक बेटा आजाद है। किरण और आमिर ने साल 2021 में अलग होने का फैसला ले लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके तलाक की अनाउंसमेंट की थी। आमिर हालांकि अपनी दोनों पूर्व पत्नियों और बच्चों के साथ आज भी दिल से जुड़े हुए हैं। आमिर ने अपने साक्षात्कार में बताया कि कोविड-19 और लॉकडाउन के दौरान उन्हें बैठकर सोचने और अपने लाइफ को जानने का बहुत समय मिला।
उन्हें अहसास हुआ कि वे पिछले 30 सालों से अपने काम में कैसे मशगूल हो गए थे कि उन्होंने अपने परिवार और बच्चों के साथ टाइम बिताना मिस कर दिया। इसके चलते उन्हें खुद पर गुस्सा आया। आमिर ने कहा कि मैं काम की वजह से अपने परिवार को नजरअंदाज करने से इतने दुखी और गिल्ट से भर गया था कि मैंने पूरी तरह से फिल्में छोड़ने का फैसला किया। मैंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी बेचने की कोशिश की लेकिन मुझे खरीदार नहीं मिले, यहां तक कि मेरा बेटा जुनैद भी ऐसा नहीं चाहता था। बाद में किरण और बच्चों ने आमिर को काम और परिवार के बीच संतुलन बनाने के लिए मना लिया। आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार साल 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी में करीना कपूर खान के साथ नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब आमिर जल्द ही ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म में दिखेंगे। ये डाउन सिंड्रोम बीमारी पर आधारित है। फिल्म में आमिर के साथ रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी हैं। बता दें कि आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ अपनी निजी जिन्दगी को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। अपनी जिन्दगी में उन्होंने दो बार शादी की मगर अफसोस दोनों टूट गई।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!