Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
मुझे Bhabiji Ghar Par Hain का नाम पसंद नहीं आया: सौम्या टंडन

मुझे Bhabiji Ghar Par Hain का नाम पसंद नहीं आया: सौम्या टंडन

एक्ट्रसे ने शो छोड़ने को लेकर की खुलकर बात

मुंबई। हाल ही छोटे परदे की अभिनेत्री सौम्या टंडन ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो छोड़ने को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें पहले शो का टाइटल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। इस वजह से उन्होंने शुरुआत में साफ मना कर दिया था। सौम्या टंडन ने कहा, ‘जब मुझे शो ऑफर हुआ तो मुझे नाम पसंद नहीं आया। मैंने कहा पागल हो गए हो। प्लीज मुझे भाभी मत कहो। मैं काफी समय तक शो रिजेक्ट करती रही क्योंकि मुझे टाइटल अच्छा नहीं लगा। 6-7 महीने तक लगातार रिजेक्ट करने के बाद मैंने कहा कि मुझे नॉन फिक्शन शो चाहिए और फिर मैंने डांस इंडिया डांस के लिए 4 साल तक काम किया। मैं डेली शॉप्स नहीं करना चाहती थी।’सौम्या टंडन ने कहा, ‘फिर मैंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ के लिए हामी भर दी। जब शो में काम शुरू किया तो मैंने अपने बॉयफ्रेंड से कहा कि मुझसे गलती हो गई। मेरा करियर खत्म हो गया। मैं भाभीजी बनकर ही मरूंगी। यहां तक कि शो शुरू होने से एक हफ्ते पहले मैंने मेकर्स से पूछा कि अगर में शो छोड़ना चाहूं तो उन्होंने कहा कि हम आप पर मुकदमा कर देंगे।

फिर मैंने आखिरकार शूटिंग शुरू कर दी और मुझे एहसास हुआ कि यह एक शानदार शो है और इसे बहुत अच्छे से लिखा गया है। मेरे डायरेक्टर शानदार थे। को-स्टार्स के तौर पर अच्छे लोग मिले। इसलिए मैंने सोचा कि यहां पर सीखने के लिए बहुत कुछ है और फिर बहुत मजा आया। इस तरह शो में कई साल निकल गए।’ जब कई साल बाद सौम्या टंडन ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो छोड़ने का फैसला किया तो मेकर्स ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानीं। उन्होंने बताया, ‘मेकर्स ने मुझसे कहा कि मत जाओ। इस तरह पैसा कमाना आसान नहीं है। आपका शो बहुत पॉपुलर है। लेकिन पैसे मुझे एक्साइट नहीं कर रहा था। मैंने सोचा कि एक ही लाइफ है और मुझे अलग-अलग तरह की चीजें करनी हैं। कॉटेंट के लिहाज से बाहर भी बहुत सारी दिलचस्प चीजें हो रही थीं। पहले टीवी और फिल्मों के बीच बड़ा अंतर था। लेकिन अब एक्सप्लोर के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं। मैं खुद को एक्सप्लोर करना चाहती थी।’ बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से खूब नाम कमाया है। अनीता भाभी का रोल निभाकर वह घर-घर फेमस हो चुकी हैं। हालांकि, कुछ समय पहले ही सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!