Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
मुझे कुछ भी पता नहीं था, माफ कीजिए : Rajinikanth

मुझे कुछ भी पता नहीं था, माफ कीजिए : Rajinikanth

हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बोले सुपर स्टार

मुंबई। हाल ही में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने हेमा समिति रिपोर्ट मामले पर रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर थलाइवा रजनीकांत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो सभी के बीच चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों चेन्नई एयरपोर्ट पर रजनीकांत को प्रेस से बात करते देखा गया। पत्रकार को उनकी कार के पास आकर उनकी अपकमिंग फिल्म कुली के अलावा हेमा समिति रिपोर्ट को लेकर हो रहे विवाद के बारे में पूछा। वीडियो में देखने को मिलता है कि साउथ के थलाइवा रजनीकांत हर विषय पर खुशी से बात करते दिखाई देते हैं, लेकिन हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ भी पता नहीं था, माफ कीजिए।

शेयर किए गए वीडियो में, जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोषण की जांच के लिए भी ऐसी ही समिति बनाई जानी चाहिए तो रजनीकांत ने उलझन भरे चेहरे के साथ उसे सवाल दोहराने को कहा तो सवाल किया गया, हेमा समिति, मलयालम के बारे में आप कुछ बोलना चाहेंगे? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मुझे नहीं पता... मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। माफ करें। ये जवाब देते हुए आगे बढ़ गए। वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म लाल सलाम के बाद रजनीकांत को वेट्टैयान और कुली में देखा जाएगा। ये फिल्म इसी साल रिलीज हो रही है। वहीं कुली 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल, दशहरा विजयन, रितिका सिंह, श्रुति हासन और मंजू वारियर दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न और शोषण के बार में बताया गया है, जिसने पूरे देश को चौंका दिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!