मुझे शो का हिस्सा होने पर गर्व है: Kritika Kamra
मुंबई। अपने शो बंबई मेरी जान के एक साल पूरे होने पर अभिनेत्री कृतिका कामरा ने अपनी भावनाएं साझा की हैं। एक्ट्रेस ने शो में हबीबा की भूमिका को बेहद खास बताते हुए कहा,हबीबा उन भूमिकाओं में से एक है, जो आपके साथ हमेशा रहती है। मुझे इस तरह की कहानी का हिस्सा होने पर गर्व है। इस शो को कृतिका ने फिर से देखने को अकल्पनीय बताया और इसे एक अविस्मरणीय अनुभव कहा। उन्होंने आगे बताया, शो खत्म होने के बाद मिले प्यार को मैं अभी भी याद करती हूं। यह एक शानदार अनुभव था। कृतिका ने अपनी दूसरी फिल्म हश हश का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने जूही चावला, सोहा अली खान, और शहाना गोस्वामी जैसी सह-कलाकारों के साथ काम किया। उन्होंने कहा, हश हश एक यादगार यात्रा थी। अविश्वसनीय सह-कलाकारों के साथ काम करना और एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात थी।
कृतिका ने कहा कि इन दोनों शो ने उन्हें सशक्त भूमिकाएं प्रदर्शित करने का अद्भुत अवसर दिया। उन्होंने भविष्य में अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने की इच्छा व्यक्त की। मैंने हमेशा ऐसे किरदारों को चुनने में विश्वास किया है, जो सीमाएं लांघते हैं और गहरी बात कहते हैं, उन्होंने कहा- जल्द ही, कृतिका राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की फिल्म मटका किंग में दिखाई देंगी, जो मुंबई में मटका जुए की जटिल दुनिया को दिखाती है। इस सीरीज में विजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। कृतिका ने अपने करियर की शुरुआत शो कितनी मोहब्बत है से की थी, जहां उन्होंने आरोही शर्मा का किरदार निभाया। इसके बाद उन्हें कुछ तो लोग कहेंगे, रिपोर्टर्स, और प्रेम या पहेली - चंद्रकांता जैसे शो में देखा गया। 35 वर्षीय कृतिका ने 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म मित्रों से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और वह प्रतीक गांधी के साथ फॉर योर आइज़ ओनली में भी काम कर रही हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!