Dark Mode
  • Friday, 24 January 2025
दीपिका पादुकोण की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं: Rasha Thadani

दीपिका पादुकोण की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं: Rasha Thadani

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी डेब्यू फिल्म आज़ाद के प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान दिए गए इंटरव्यू में राशा ने बॉलीवुड की उन हस्तियों के बारे में बात की, जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया। राशा ने फिल्म में अपने को-स्टार अमन देवगन के साथ पहली बार काम किया है। फिल्म के प्रमोशन के राशा ने बताया कि उनकी मां रवीना टंडन ने उन्हें हमेशा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। हालांकि, मौजूदा पीढ़ी की एक्ट्रेस में अगर किसी को वह सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, तो वह हैं दीपिका पादुकोण। राशा ने कहा, मैं लंबे समय से दीपिका पादुकोण की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी मंत्रमुग्ध कर देने वाली होती है। जब वह स्क्रीन पर आती हैं या किसी रूम में प्रवेश करती हैं, तो ऐसा लगता है जैसे समय थम गया हो। उनका औरा और उनकी पर्सनैलिटी अविश्वसनीय है। दीपिका पादुकोण को लेकर राशा की ये प्रशंसा इस बात को भी दर्शाती है कि नई पीढ़ी की कलाकार दीपिका को न केवल एक सफल अभिनेत्री के रूप में देखती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व और उनकी उपलब्धियों से भी प्रेरणा लेती हैं।

2024 दीपिका पादुकोण के लिए बेहद खास साल रहा। उनकी फिल्मों फाइटर, कल्कि 2898 एडी, और सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इसके साथ ही दीपिका ने व्यक्तिगत रूप से भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जब वह और रणवीर सिंह माता-पिता बने और उन्होंने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया। दीपिका ने मदरहुड को गले लगाते हुए अपने काम और पारिवारिक जीवन के बीच अद्भुत संतुलन बनाए रखा। राशा के बयान से यह साफ है कि दीपिका पादुकोण का न केवल अपने अभिनय बल्कि अपने जीवन के अन्य पहलुओं में भी संतुलन बनाए रखने का गुण उन्हें नई पीढ़ी की प्रेरणा बनाता है। राशा ने यह भी कहा कि दीपिका का आत्मविश्वास और उनकी मेहनत उन्हें हर बार प्रेरित करती है। फिल्म आज़ाद से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं राशा अपनी मां रवीना की तरह अपने अभिनय और व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!