
Hockey player हार्दिक ने अपनी सफलता का श्रेय जुगराज को दिया
एक समय निराश होकर नीदरलैंड जा रहे थे
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह को दिया है। हार्दिक के अनुसार अगर उन्हें जुगराज नहीं रोकते तो वह साल 2017 में ही क्लब स्तर पर खेलने के लिए नीदरलैंड चले गये होते। हार्दिक के अनुसार तब उन्हें राष्ट्रीय शिविर में असफलता मिली थी और वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे। ऐसे में वह निराश होकर नीदरलैंड की ओर रुख करने पर विचार कर रहे थे। हार्दिक के अनुसार ऐसे समय में उन्हें जुगराज ने एकाग्र रहकर अभ्यास करने को कहा था। हार्दिक ने कहा, ‘‘मोहाली हॉकी अकादमी से जुड़ने के बाद मैं सब-जूनियर स्तर से सीनियर स्तर तक अच्छी गति से आगे बढ़ा पर इसके बाद आई बाधा से मेरा आत्मविश्वास कम हो गया जिससे मुझे अपना भविष्य खतरे में नजर आने लगा।’’ तब मैंने 2017 में क्लब हॉकी खेलने के लिए नीदरलैंड जाने का फैसला किया था। मैंने देश की ओर से खेलने की उम्मीद भी छोड़ दी थी। ऐसे समय में जुगराज ने उनको सही सलाद दी जिसके कारण ही आज वह यहां तक पहुंचे हैं। साथ ही कहा कि जब आप अच्छा कर रहे होते हैं तो भी आपको अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत होती है। हार्दिक ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे देश में हॉकी को और अधिक देखने तथा अपने खेल में सुधार करने की सलाह दी।
उस समय मैं 18-19 साल का था इसलिए मैंने सोचा कि स्वयं को कुछ और समय दिया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जुगराज ने मुझसे कहा कि उम्र आपके पक्ष में है। आपके पास खेल है, आप भारत में रहकर भी चमक सकते हैं। घरेलू टीमों के लिए खेलें और अपना कौशल दिखाएं जिससे लोग आपके बारे में जान सकें।’’इसके बाद हार्दिक को सही परिणाम मिले और उन्हें मिडफील्डर के तौर पर टीम में जगह मिल गयी। वह टोक्यो ओलंपिक में कांस्य तथा हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम भी भी शामिल रहे। वह 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!